Friday, November 22, 2024

अतीक-अशरफ के हत्यारों की न्यायिक हिरासत खत्म, होगी कोर्ट में पेशी

यूपी: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामला में बड़ी खबर सामने आ रही है. अतीक-अशरफ की गोली मर कर हत्या कारने वाले तीनों आरोपियों की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो चुकी है. ऐसे में आज तीनों शूटरों को अदालत के सामने पेश किया जाना है। लेकिन ये पेशी उत्तरा प्रदेश पुलिस के लिए आसान नहीं है. वजह है तीनों आरोपियों की सुरक्षा. जो चूक अतीक अशरफ मामले में हुई और पुलिस हिरासत में होने के बावजूद अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया गया. ऐसे में इन तीन आरोपियों के मामले में सावधानी बरती जा सकती है.

पूछताछ की तैयारी में SIT

दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर तीनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी किया जा सकता है. हालाँकि अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले में पुलिस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है. ऐसे में खबर ये भी है कि अदालत तीनों शूटर्स की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड और बढ़ा सकती है. वहीँ जांच के लिहाज से देखा जाए तो एक बार फिर SIT तीनों शूटरों से पूछताछ की तैयारी में है. फिलहाल तीनों आरोपी यूपी की प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news