करनाल: किसान आंदोलन के बाद सरकार के किये वादे पूरे ना होने के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के करनाल में बैठक कर रहा है. बैठक दोपहर में शुरु हुई है. बैठक में किसान कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं.
करनाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
SKM की बैठक में देश भर से किसान शामिल हुए हैं. बैठक दोपहर कराब 12.30 बजे शुरु हुई. बताया जा रहा है कि कभी किसान मोर्चा के अगुवाई करने वाले राकेश टिकैत इस बैठक में सबसे आखिरी मे पहुंचे .बैठक में पंजाब, हरियाणा , मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों के बड़े किसान नेता शिरकत करने पहुचे हैं.
बैठक के लिए सुबह 11 बजे से किसानों की भीड़ पहुंचनी शुरु हो गई थी. साढ़े 12 बजे तक सभी किसान नेताओं के पहुंचने के बाद बैठक शुरु हुई.बैठक में राकेश टिकैत, दर्शन पाल , जोगिंदर उगराह सहित तमाम नेता पहुंचे.
आज की बैठक से पहले 8 दिसंबर को SKM की बैठक डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में बैठक हुई थी लेकिन उसनें कई किसान संगठन के नेता नहीं पहुंच पाये थे.इसलिए आज की बैठक का फैसला लिया गया.
किसान संगठन एक बार फिर से हल्ला बोल की तैयारी में
डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में बैठक में किसान नेताओं ने नये साल में गणतंत्र दिवस से एक बार फिर से आंदोलन करने की योजना पर सहमति जताई थी .आज की बैठक मुख्य रुप से आंदोलन की रुप रेखा तय करने के लिए बुलाई गई है.
किसानों की क्या है मांगे?
– MSP कानून बने
– किसान आंदोलन के दौरान पूरे देश में जिन किसानों पर जो मुकदमे दर्ज किये गये थे वो वापस लिये जायें.
– लखीमपुर हत्यकांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी को आरोप तय होने के बाद मंत्री पद से हटाया जाये