Sunday, September 8, 2024

J&K Bus Accident:जम्मू हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 की मौत, 57 घायल, यूपी के हाथरस और अलीगढ़ तीर्थयात्रा करने गए थे

गुरुवार को जम्मू जिले के अखनूर इलाके में सड़क से फिसलकर एक बस गहरी खाई में गिर गई. J&K Bus Accident में नौ महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से आ रही थी.

शिव खोरी मंदिर जा रहे थे बस में सवार तीर्थयात्री

अखनूर पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर तारिक अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर से 12 किलोमीटर दूर तुंगी मोड़ पर दोपहर करीब 12:35 बजे हुई, जब तीर्थयात्री 50 किलोमीटर दूर रियासी शहर के पास भगवान शिव को समर्पित शिव खोरी मंदिर जा रहे थे.
अहमद ने कहा, “अभी तक हमें यह स्पष्ट नहीं है कि बस में कितने यात्री सवार थे… हम बचाव अभियान में लगे हुए हैं.” अखनूर उप-विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सलीम खान ने कहा कि अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 57 अन्य घायल हैं. डॉ खान ने कहा, “घायलों में से अधिकांश को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि कुछ अखनूर के उप-जिला अस्पताल में हैं.”

J&K Bus Accident, दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नींद में होना संभव

अखनूर एसएचओ ने कहा कि ड्राइवर शायद नींद में था. उन्होंने कहा, “मोड़ पर बस करीब 150 से 200 फीट नीचे खाई में लुढ़क गई.” बचाव अभियान में शामिल होने वाले स्थानीय निवासियों में से एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि बस मोड़ पर बहुत तेजी से पहुंची और खाई में गिर गई.
जम्मू के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस से यात्रियों को लेकर जा रही एक बस जम्मू के अखनूर के टांडा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बचाव अभियान जारी है.”
जम्मू और कश्मीर के परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा कि ड्राइवर कट को समझ नहीं पाया, जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “यहाँ कट बहुत ही सामान्य है और इसमें कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन हो सकता है कि ड्राइवर को नींद आ गई हो और वह कट को समझ नहीं पाया हो. मोड़ लेने के बजाय, बस सीधे चली गई और नीचे गिर गई.”

घायल तीर्थयात्री ने सुनाया आंखों देखा हाल

अखनूर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों में से एक अमर चंद ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब ड्राइवर एक अंधे मोड़ से गुजर रहा था और एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “एक कार विपरीत दिशा से आ रही थी. ड्राइवर ने एक अंधे मोड़ से गुजरने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप वाहन खाई में लुढ़क गया.”

ये भी पढ़ें-Bihar LS Polls Phase 7: चुनाव प्रचार खत्म, 8 सीटों पर होगा 1 जून को मतदान, रविशंकर प्रसाद, मीसा भारती, पवन सिंह और सुधाकर सिंह पर रहेगी नज़र

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news