विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या Jitan Sahani Murder कर दी गई. घटना दरभंगा के सुपौल बाजार इलाके की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतन सहनी का शव मंगलवार सुबह उनके पैतृक घर में मिला. दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
Jitan Sahani Murder, धारदार हथियार से की गई हत्या
जानकारी के मुताबिक, जीतन सहनी की हत्या उनके घर में की गई. हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद मुकेश सहनी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.
क्यों की गई हत्या पता नहीं- वीआईपी नेता
घटना के बाद वीआईपी पार्टी के नेता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी को कुछ देर पहले ही घटना की जानकारी मिली है. देव ज्योति ने कहा कि मुकेश सहनी थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे. वीआईपी नेता ने कहा, ‘हमें अभी भी पता नहीं चल पाया है कि हमारे नेता के पिता की हत्या क्यों की गई. हम जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे नेता थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे और उसके बाद दरभंगा पहुंचेंगे.’
आरजेडी ने दी सड़क से संसद तक आदोलन की चेतावनी
हत्या के बाद आरजेडी नेताओं में गुस्सा है. बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रियाजुल उल हक राजू ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की चेतावनी दी है.
आरजेडी-वीआईपी ने साथ लड़ा था लोकसभा चुनाव
आपको बता दें मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी ने आरजेडी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. मुकेश सहनी लगातार आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ चुनावी सभाएं करते नज़र आए थे. उके और तेजस्वी यादव के मछली खाने से लेकर कैक काटने तक के वीडियो खूब वायरल हुए थे और उसपर बीजेपी नेताओं के बयान भी खूब आए थे.
ये भी पढ़ें-Pooja Khedkar : “यह बताते हुए खेद हो रहा है…”-ट्रेनी आईएएस अधिकारी की विकलांगता पर बोला मेडिकल बोर्ड