Friday, December 13, 2024

Nitish Kumar:विपक्ष की बैठक से पहले जीतनराम मांझी ने बढ़ाई नीतीश कुमार की चिंता,5सीटों की कर दी मांग

दिल्ली :  बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों विपक्षी एकता को धार देने के लिए बैठक की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच कभी बीजेपी की तरफ से तो कभी अपनी ही सहयोगी पार्टी की तरफ से उनके (Nitish Kumar) लिए टेंशन आना जारी है.

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को ताजा झटका दिया है हिदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और उनके सहयोगी  जीतनराम मांझी ने .नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार में सहयोगी जीतनराम मांझी ने आज एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि वो आने वाले चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. पूरे बिहार में उनकी तैयारी चल रही है. जहां से लड़ैंगे,वहीं से जीतेंगे . ये दावा करते हुए मांझी ने लकसभा चुनाव 2024 के लिए नीतीश कुमार से अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के लिए गठबंधन में पांच सीटों की मांग कर दी है.

जीतन राम मांझी ने Nitish Kumar को दिखाये तेवर

एक तरीके से जीतन राम मांझी ने अभी से नीतीश कुमार को अपने तीखे तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं. मांझी ने कहा कि वैसे तो उनकी पार्टी बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़े, जीत जायेगी. पूरे प्रदेश में उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है, इसलिए नीतीश कुमार उनकी पार्टी को कम से कम पांच सीट दें तो बेहतर होगा.हलांकि पांच सीट भी हमारे लिए कम ही है .लेकिन कम से कम 5 सीट मिलना सम्मानजनक तो होगा.

जीतन राम मांझी भी NDA मे जाने की तैयारी में?

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हलांकि जीतन राम मांझी ने खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन राजनीति समझने वाले लोग मांझी की इस मांग को नीतीश कुमार को दी गई धमकी के तौर पर देख रहे हैं. अंदरखाने खबर है कि जीतन राम मांझी का झुकाव NDA की तरफ बढ रहा है,लेकिन मांझी ने खुद इस बात की सफाई भी दी कि वो जहां हैं वहीं रहैंगे, यानी नीतीश कुमार के साथ ही रहैंगे.

12 जून को 18 विपक्शी दलो की पटना में बैठक

आपको बता दें कि पटना में 12 जून को देश भर के विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने के लिए महाबैठक की तैयारी चल रही है. इस  बैठक में 18 पार्टियो के प्रतिनिधि शामिल होंगे. अगर इस बैठक में साथ मिलकर 2024 का चुनाव लड़ने पर सहमति बन जाती है तो आने वाले समय में ये गठबंधन मोदी सरकार और NDA के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news