पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) सीएम नीतीश से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने अपनी ये नाराजगी सीएम के ही गृह जिले नालंदा में जाकर व्यक्त की। नालंदा में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हम लोग के साथ थोड़ा सा कमी किये हैं। हमें जीतनी सीट मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली।
दरअसल, सोमवार को जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) नालंदा पहुंचे थे। वह राजगीर के कन्वेंशन हॉल में हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन के समापन में पहुंचे थे। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम के फैसले को गलत बताया।
Jitan Ram Manjhi ने कहा- हमारे साथ अच्छा नहीं किया
जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने कहा कि हमारे साथ अच्छा नहीं किया गया है। हम लोगों के साथ थोड़ा सा कमी किया गया है। पहले हमारे पास दो विभाग था इसमें कटौती कर एक विभाग रखने का काम किया गया। हम यह मांग करेंगे कि हमारा विभाग हमें लौटा दिया जाए। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। उनके साथ रहने के लिए हमनें कसम खाई है लेकिन राजनीति में कसम नहीं होती।
ये भी पढ़े- बिहार सीएम का अजीबोगरीब दावा,देश में सबसे पहले मेरा ही नाम नीतीश कुमार रखा गया
वहीं जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) ने एक बार फिर महागठबंधन में कॉओर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना कमिटी के जो निर्णय लिये जाते हैं वो अक्सर गलत हो जाते हैं। हाल ही में शिक्षकों के मामले में सरकार ने जो फैसला लिया वो गलत है। मांझी ने कहा कि हम गठबंधन में हैं तो चुप हैं। शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से कराने का फैसला लिया गया जो गलत है। बीएड, एसटीईटी, टीईटी,एमएड पास अभ्यर्थी की नियुक्ति तो बिना परीक्षा के होनी चाहिए थी। ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
Jitan Ram Manjhi की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीती थी 4 सीटें
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी ने 4 सीट पर जीत हासिल की थी। ऐसे में मंत्रीमंडल विस्तार में जीतन राम मांझी ने दो मंत्री पद की मांग की थी लेकिन उनके खाते में बस एक विभाग आया। जिसके बाद से ही मांझी नीतीश से खफा चल रहे हैं। अब ऐसे में लंबे समय से चल रही उनकी ये नाराजगी किस मोड़ पर आकर खत्म होगी। ये काफी दिलचस्प होगा।