पटना : बिहार में बीपीएससी परीक्षा रिजल्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है.छात्र तो विरोध कर ही रहे हैं. अब राजनीतिक दल भी अभ्यर्थी शिक्षकों को बहाने नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है. हम (HAM) पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी Jitan Ram Manjhi ने सरकार पर सरकारी नौकरी दूसरे राज्यों को बेचने का आरोप लगाया है. जीतन राम मांझी Jitan Ram Manjhi ने कहा कि बिहार के युवा बेरेजगार हैं और सरकार दूसरे राज्यों के लोगों का नौकरी दे रही है. ये ठीक नहीं है.
Jitan Ram Manjhi-बिहार में डोमिसाइल नीति लागू हो
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए गठबंधन में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार में हुई शिक्षक नियुक्ति में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर जम कर हमला किया है . मांझी ने BPSC शिक्षक नियुक्ति मामले को लेकर बड़ी मांग कर दी है. मांझी ने बिहार सरकार से मांग की है कि बिहार शिक्षक बहाली में एक बार फिर से डोमिसाइल नीति लागू किया जाये.
वोट दें बिहारी,नौकरी पाएं बाहरी…. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बिहार सरकार को चेतवानी.
बिहार के पढ़े लिखे युवा मजदूरी करे और बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप दूसरे राज्य के लड़को से बेच दें “लैंड फॉर जॉब” की तरह नहीं चलेगा pic.twitter.com/X8TZOfPM10— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 27, 2023
बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए हुई थी परीक्षा
बिहार में खाली पड़े शिक्षकों के पदो पर बहाली के लिए बिहार सरकार ने करीब 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए राज्य सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षा आयोजित की थी. इंट्रेस एक्जाममें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे.जब रिजल्ट आया तो देखा गया कि इस परीक्षा में बड़ी संख्या में दूसरे राज्य के स्टूडेंट सफल हुए हैं. इसके बाद यह सवाल उठाना शुरू हो गया है कि डोमिसाइल नीति खत्म करने से बिहार के स्टूडेंट को काफी नुकसान हुआ है. अब इसी बात को लेकर मांझी ने सोशल मिडिया के जारिए बड़ी मांग की है.
ये भी पढ़ें : –
EC notice to Sarma: छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के दौरान ‘अकबर’ टिप्पणी के लिए असम के मुख्यमंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी
सरकार दूसरे राज्यों को बेच रही है सरकारी नौकरी- Jitan Ram Manjhi
जीतनराम मांझी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तहत बिहार के पढ़े लिखे युवा मजदूरी करें और आप बिहारियों के हिस्से की सरकारी नौकरी आप “लैंड फॉर जॉब” और “मनी फॉर जॉब” के तहत दूसरे राज्यों के बेच दें, ये नही चलेगा.
जीतन राम मांझी बिहार सरकार के सामने मांग रखते हुए कहा कि “बिहारी नौकरियों पर पहला अधिकार मांगें बिहारी बेरोज़गार” “वोट दें बिहारी,नौकरी पाएं बाहरी” यह नहीं चलेगा. “सूबे में डोमिसाइल नीति लागू हो”.