नई दिल्ली (न्यूज डेस्क) बिहार सरकार ने आखिरकार प्रदेश के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए मंगलवार को कैबिनेट में फैसला लिया . इस फैसले से पूरे राज्य के नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर फैल गई. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि अखिरकार उनके लंबे संघर्ष का सकारात्मक परिणाम आया और सरकार ने उनकी मांगे नाम लीं. नियोजित शिक्षकों पर इस मांग के लिए प्रदर्शन करने के दौरान कई बार लाठीचार्ज हुए, नियोजित शिक्षक खदेड़ खदेड़ कर भगाये भी गये लेकिन आखिरकार सरकार को उनकी मांगे माननी पड़ी. नीतीश कैबिनेट के इस फैसले के लिए Jitan Ram Manjhi ने नीतीश कुमार को क्रेडिटखोर सीएम कहा है.
क्रेडिटखोर सीएम हैं नीतीश कुमार
सरकार उसे अपनी एक उबलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश मे है वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने देर रात सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट लिखा है जिसमें कहा है कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला तो उन्होने अपने कार्यकाल में ही कर दिया था लेकिन उस समय नीतीश कुमार ने इसे गलत करार देते हुए फैसले पर रोक लगा दी थी. जीतन राम मांझी ने लिखा है कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्म का दर्जा देकर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि मेरा फैसला सही था .ट्वीट के अंत में मांझी ने लिखा है.. क्रेडिटखोर CM
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला तो मैंने अपनी सरकार में ही ले लिया था पर उस वक्त नीतीश कुमार ने उस फैसले को गलत बताकर रद्द कर दिया था।
नियोजित शिक्षको को राज्यकर्मी का दर्जा देकर आज एक बार फिर CM ने बता दिया कि मेरा हर फैसला राज्यहित में था।
“क्रेडिटखोर” CM— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 26, 2023
मांजी के बयान पर सोशल मीडिया पर आ रही है तरह तरह की प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम डीतन राम मांजी के बायन पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया तो अभी नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया X पर लोग जम कर लिख रहे हैं.
एक ने मांझी जी से कहा –
🇮🇳✍️ चलिए क्रेडिट आप ले लो मगर एक बार बोल दीजिए फैसला अच्छा है।
— Nitesh Bhardwaz (@NiteshBhardwaz3) December 26, 2023
वहीं एक नेटिजन ने लिखा
आपको तो पता है ना जी हमरे वजह से सीएम बना जी आ देखिये ना बोली…. आप लोगन तो थे ना जी वहाँ पर जब इसको हमने सीएम बना दिया हमरे पार्टी का लोग मना कर रहा थी लेकिन हमने अपने मन से बना दिया जी और आज अनाप शनाप कुछो बोल दे रहा जी।…..💺 कुमार
— रavi चौधरी (@Ravi_Raj24) December 26, 2023
एक ने मांझी के बयान का मजाक उड़ाते हुए लिखा
वह तो आपको मुख्यमंत्री बनाने का भी क्रेडिट ले लेते हैं 🤣
— RK Bullet (@rk_bullet) December 26, 2023
जीतन राम मांझी लगातार रहते हैं नीतीश कुमार पर हमलावर
दरअसल 2014 में लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद छोड़ने का फैसला कर दिया था. नीतीश कुमार ने अपने विश्वासपात्र और अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर प्रदेश की कमान थमा दी थी. सीएम रहते हुए जीतनराम मांजी ने कई फैसले लिये, जिसपर काफी विवाद भी रहा . बाद में राजनीतिक हालात बदले और सीएम नीतीश ने माँझी को सीएम के पद से हटने पर मजबूर कर दिया. मांझी के पद से हटने के बाद सीएम नीतीश ने उनके कार्यकाल में लिये गये कई फैसलों को भी पलट दिया था. जीतन राम मांजी तभी से नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार आग उगलते रहते हैं. हाल ही में मांझी ने NDA का दामन थामा है.