Thursday, October 17, 2024

Bihar:NDA की बैठक में शामिल होने के लिए जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को मिला न्योता

 

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार सरकार के पूर्व सहयोगी जीतन राम मांझी और लोक जन शक्ति पार्टी के (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को एनडीए की होने वाली बैठक मे शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में 18 जुलाई को होने वाली बैठक मे इन दोनो को शामिल होने के लिए पत्र लिखा है.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाल में संकेत दिया था कि वो एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व में NDA में शामिल होने के लिए तैयार है. विधानसभा उपचुनाव में चिराग ने बीजेपी उम्मीदवीरों के पक्ष में प्रचार भी किया.अब चिराग पासवान ने खुद अपने ट्वीटर हैंडिल पर वो चिट्टी साझा की है जिसे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा है.पत्र में लिखा गया है कि आगामी 18 जुलाई 2023 मंगलवार को होटल अशोका में प्रधानमंत्रीजी की उपस्थिति में एनडीए की बैठक होनी तय हुई है.इस बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं.एनडीए के महत्वपूर्ण साथी दल के रुप में आपकी भूमिका और आपका सहयोग गठबंधन को ना सिर्फ मजबूत बनाता है बल्कि देश की विकास यात्रा को भी सुदृढ़ता प्रदान करता है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीतन राम मांझी को पत्र में लिखा है हिंदुस्तान अवाम मोर्चा NDA की अहम साथी है. NDA के महत्वपूर्ण साथी दल के रुप में आप मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार द्वारा देश के विकास को गति देने वाली सेवा , सुशासन और गरीब कल्याण के यात्रा के प्रमुख सहयोगी है…..एमडीएम के साथी दलों की बैठक में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news