Thursday, November 14, 2024

Jharkhand voting: पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 29% से अधिक हुआ मतदान

Jharkhand voting: बुधवार को झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के पहला चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक बुधवार को सुबह 11 बजे तक 43 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक मतदान सिमडेगा सीट पर 15.09 प्रतिशत, रांची में 12.06 प्रतिशत और सरायकेला-खरसावां में 14.62 प्रतिशत हुआ.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कि मतदान करने की अपील

रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मतदान किया.इस मौके पर झारखंड ने कहा, “आज हम लोगों ने अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मैं राज्य के हर एक नागरिक से अपील करता हूं कि इस महापर्व को और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करें. जब तक ये देश रहेगा, लोकतंत्र का ये पर्व हम सब मनाते रहेंगे…”

पहले चरण में कुल 638 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में 43 सीटों के लिए 73 महिलाओं समेत कुल 638 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने सरकार बनाई और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने.

Jharkhand voting: वोटर्स की सुविधा का किया गया है पूरा इंतेज़ाम

रांची विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उत्कर्ष कुमार ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय और वेब-कास्टिंग की सुविधा सहित सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सीएपीएफ तैनात हैं. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें-SC on Buldozer Action: ‘दिशानिर्देशों का पालन किए बिना और 15 दिन के नोटिस के बिना तोड़फोड़ नहीं की जाएगी’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news