Sunday, April 13, 2025

ट्रिपल मर्डर से कांपा झारखंड, सवालों के घेरे में पुलिस, कातिल का अब तक सुराग नहीं

झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार को एक साथ तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव एक ही परिवार के तीन लोगों के हैं. इनमें मां, बेटा और बेटी शामिल हैं. घटना गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के लोकायनयन पुर थाना क्षेत्र की है. 29 साल की रेणू और उनके 6 वर्षीय बेटे सचित का शव पेड़ से लटका मिला. जबकि 8 साल की बेटी सरिता का शव एक तालाब से मिला है.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. तीनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाबत बताया गया कि तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के बारदोनी गांव निवासी चारो हेम्ब्रम का अपनी पत्नी रेणु टुडू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद चारो हेंब्रम ने पत्नी से मारपीट की थी.

अगले दिन शुक्रवार को जब बरदोनी गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में एक बच्ची का शव पाया गया तो इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची की पहचान चारो हेंब्रम की बेची सरिता हेंब्रम के रूप में की गई.

इधर इसी घटना के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर एक मां-बेटे का शव झूलता हुआ पाया गया. एक साथ अलग-अलग इलाके में तीन शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पेड़ पर झूलता हुआ शव सरिता हेंब्रम की मां-रेणु टुडू और उसके भाई सचित हेंब्रम का था. बस फिर क्या था. एक साथ मां और उसके बेटे ओर बेटी का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पूरा इलाका दहल उठा.

पति को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर तीनों शव को कब्जे में ले लिया है. इधर घटना के बाद पुलिस हत्या समेत अन्य बिन्दुओ पर गहनता से जांच-पड़ताल में जुट गई है. लोगों का कहना है की पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद ही चारो हेमब्रम ने अपनी पत्नी ओर बेटे-बेटी की हत्या कर दी होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में पति को हिरासत में लिया गया है और आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news