Friday, November 15, 2024

Jharkhand polls: टायर से 50 लाख रुपये बरामद, भाजपा सांसद ने लगाया कांग्रेस और जेएमएम पर “भ्रष्टाचार” के आरोप

Jharkhand polls: चुनावी राज्य झारखंड में आयकर विभाग ने कथित तौर पर एक वाहन के स्पेयर टायर के अंदर छिपाकर रखे गए 50 लाख रुपये की नकदी के बंडल बरामद किए हैं.
यह बरामदगी गिरिडीह जिले में झारखंड-बिहार सीमा के पास देवरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चेकपोस्ट पर वाहन निरीक्षण के दौरान की गई. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने पैसे के स्रोत और उद्देश्य की पुष्टि करने के लिए जांच शुरू कर दी है.

Jharkhand polls: वायरल वीडियो में क्या नज़र आ रहा है

एक वीडियो में आयकर अधिकारी और सुरक्षाकर्मी एक टायर से नकदी के ढेर को एक संकरे कट से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. चार अधिकारी बारी-बारी से टायर के अंदर से नकदी के 11 बंडल निकालते हैं.

बीजेपी सांसद ने लगए कांग्रेस और जेएमएम पर “भ्रष्टाचार” के आरोप

झारखंड के गोड्डा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर वीडियो साझा किया और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके सहयोगी कांग्रेस पर राज्य में “भ्रष्टाचार” का आरोप लगाया.
उन्होंने लिखा, “यदि आप भ्रष्टाचार और पैसे के ढेर देखना चाहते हैं, तो झारखंड आएँ. आज, आयकर विभाग और @ECISVEEP ने गिरिडीह में चुनावों को प्रभावित करने के लिए JMM से 50 लाख जब्त किए. कांग्रेस और JMM के जुगाड़ को देखिए,”
इसके बाद इस वीडियो को झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर से शेयर किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस और झामुमो “धनबल” का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

20 नवंबर को होना है झारखंड में दूसरे चरण का मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत बुधवार को हुई, जिसमें शाम 5 बजे तक 43 विधानसभा क्षेत्रों में 64.86 प्रतिशत मतदान हुआ. जो 2019 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 63.9 प्रतिशत मतदान से अधिक है.
वहीं, दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा, जिसमें 38 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-प्रदूषण से दिल्ली का हुआ बुरा हाल,आज से लागू हुआ GRAP-3,रखे इन बातों का खास ख्याल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news