Friday, November 8, 2024

झारखंड: लड़की के गायब होने के मामले में पुलिस-हिंदूवादी संगठन आमने-सामने, लव जिहाद से एसपी का इनकार

झारखंड के हजारीबाग में एक नाबालिक हिंदु लड़की के गायब होने से बवाल मचा हुआ है. नाबालिक लड़की की मां का आरोप है कि लड़की को जबरन निकाह करवा कर धर्मान्तरण करने के लिए अगवा किया गया है. इस मामले में हिंदुवादी संगठन लड़की की मां के साथ खड़े है. जबकि पुलिस का कहना है कि लड़की पहले भी घर से भागी थी. कोर्ट में गवाही होने के बाद ही मामले पर कुछ बोलेंगे.

लड़की की मां ने क्या रिपोर्ट लिखाई है
हजारीबाग जिले की एक हिन्दू महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और जबरन निकाह करवा कर धर्मान्तरण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस शिकायत में शाहिद अंसारी, अरबाज़ अंसारी और मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदस्यों को नामजद किया है. महिला का आरोप है कि आरोपितों ने 6 महीने पहले ही उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी थी. अपहृत नाबालिग की माँ ने घटना की शिकायत केरेडारी थाने में की है. शिकायत में पीड़िता ने अपहरण का मकसद अवैध धर्मान्तरण और जबरन निकाह की साजिश बताया है. पीड़िता के मुताबिक अपहरण के आरोपित 2 बाइकों पर सवार हो कर आए थे शिकायतकर्ता के मुताबिक तब आरोपित शाहिद के अम्मी-अब्बू अंजुमन कमेटी के सदर हबीब मियाँ के साथ घर में घुस कर बेटी का निकाह करवाने की धमकी दी थी. पीड़िता ने बताया है कि तब आरोपितों ने अपनी बात से इनकार करने पर उनकी नाबालिग बेटी जबरन उठा ले जाने की धमकी दी थी. शिकायत में यह भी दर्ज है कराया गया है कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकि दी थी कि अगर गांव में रहना है तो ठीक से रहना होगा.

इस मामले को लव जिहाद बता रहे हैं हिंदूवादी संगठन
लड़की की मां के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही हिन्दू संगठन इस मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस पर दबाव बना रहे है. उनका कहना है कि मामला लव जिहाद का है. इस मामले को लेकर उन्होंने भूख हड़ताल भी की. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने लड़की को बंगलौर में बरामद कर लिया. हजारीबाग से बीजेपी के सदर विधायक मनीष जयसवाल का कहना है कि वर्तमान सरकार में यह आम बात हो गई है एक समुदाय विशेष के लोग किसी का भी अपहरण कर कुछ भी कर रहे हैं जिसको देखते हुए इस पर लगाम लगाने की जरूरत है और कार्यवाही करवाने की जरूरत है.

पुलिस का लव जिहाद से इनकार
वहीं लड़की के बैंगलौर से मिलने के बाद हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने कहा कि जब लड़की हजारीबाग पहुंचेगी और न्यायालय में उसके बयान दर्ज करा दिया जाएगा तब वो इस मामले में पत्रकारों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि लड़की 6 महीने पहले भी घर से फरार हुई थी उसके बाद थाने में शिकायत हुई और लड़की को वापस लाया गया था हालांकि उस समय लड़की ने यह नहीं बताया कि किसके साथ वह फरार हुई थी तब क्योंकि परिवार भी लड़की की बदनामी के डर से ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा था इसलिए खास पूछताछ नहीं की गई लेकिन अब मामले में पूरी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ किया कि मामला लव जिहाद का नहीं है. लेकिन नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news