Wednesday, October 16, 2024

झारखंड में चुनाव के ऐलान के साथ ही एनडीए में सीटों के तालमेल को लेकर बड़ी खबर

JHARKHAND NDA : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल भाजपा समेत एनडीए में सीटों को लेकर बंटवारा लगभग तय हो गया है. इस बारे में मंगलवार को झारखंड में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हेमंता विश्व सरमा ने बड़ा ऐलान किया. हेमंता विश्व सरमा ने कहा है कि प्रदेश में हो रहा ये विधानसभा चुनाव बीजेपी अपने एनडीए सहयोगियों के साथ मिल कर लड़ेगी. सरमा ने कहा कि अब जब चुनाव का ऐलान हो गया है तब  24 से 48 घंटे के अंदर बीजेपी 98 प्रतिशत सीटों पर अपने हिस्से के प्रत्याशियों के नाम की घोषित कर देगी.

JHARKHAND NDA : आजसू (AJSU)  के साथ बात करीब करीब तय

भाजपा के झारखंड सह प्रभारी हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात लगभग फाइनल हो चुकी है. आजसू को  9 से 11 सीटें मिल सकती हैं. एक सीट को लेकर बातचीत अभी फाइनल नहीं है. सरमा ने कहा कि इसके बारे  में फैसला केंद्रीय नेतृत्व कर सकता है. आजसू के अलावा 2 सीटें जेडीयू को मिले सकती हैं. एलजेपी को दी जाने वाली सीटें चिराग पासवान के  विदेश से आने के बाद तय होगी. चिराग पासवान 16 अक्तूबर को देश वापस लौट रहे हैं.

एक दो दिन में सभी सीटों पर नाम होंगे तय 

हेमंत विश्व सरमा ने कहा कि झारखंड के सीटों को लेकर भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो चुकी है, एक दो दिन भीतर दूसरी बैठक होगी, जिसमें सभी सीटों के ले उम्मदवारों के नाम तय हो जायेंगे.

एक दो दिन के भीतर एनडीए में सीटों की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. झारखंड के चंदनक्यारी सीट को लेकर सरमा ने कहा ये सीट भाजपा के पास रहेगी. हेंत विश्व सरमा ने कहा कि अगर राज्य मे भाजपा की सरकार आती है तो इस बार भाजपा सरकार यहा कि महिलाओं के गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद के तौर पर देगी.अब तक राज्य मेँ इस योजना के तहत 60 लाख फॉर्म भरवाये जा चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news