Saturday, March 29, 2025

झारखंड JSSC CGL पेपर लीक: IRB के 5 जवान समेत 8 गिरफ्तार, मास्टर माइंड अभी भी फरार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा पिछले साल सितंबर में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हो जाने के सिलसिले में राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के पांच जवानों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, सीआईडी ने कहा है कि मेन पेपर लीक होने का कोई प्रत्यक्ष या भौतिक सबूत अब तक नहीं मिला है.

सीआईडी के एक बयान के अनुसार, जांच के दौरान, यह पता लगा कि परीक्षा से पहले प्रतिभागियों को पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर एक गिरोह के सदस्यों ने रुपये जमा करवाए थे, जिससे लोगों के बीच पेपर लीक होने की अफवाह और संदेह फैल गया. बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए आठ लोग इसी गिरोह से जुड़े हुए हैं.

पेपर लीक मामले की जांच

दरअसल झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के सीजीएल परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआइडी ने आठ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में झारखंड पुलिस की इंडियन रिजर्व बटालियन-8 गोड्डा के पांच जवान, असम राइफल का एक जवान, गृह रक्षा वाहिनी का एक जवान और असम राइफल के जवान का भतीजा शामिल है. पेपर लीक मामले का कथित मास्टरमाइंड गोरखपुर का निवासी है, जिसकी तलाश की जा रही है.

धन उगाही का मामला

सीआइडी ने बताया कि 21 और 22 सितंबर 2024 को राज्य के सभी जिलों में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. सीजीएल परीक्षा के पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया.

सीआइडी ने एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्यों ने अभ्यर्थियों को सीजीएल के प्रश्नों को देने के नाम पर धन की उगाही की है. इसमें आमजन में सीजीएल पेपर लीक के संबंध में अफवाह और सुगबुगाहट शुरू हो गई थी.

CID ने इन्हें किया गिरफ्तार

  • कुंदन कुमार उर्फ मंटू: ये बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के गांव कदियाही का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 119 है, जो आइआरबी-8 मुख्यालय गोड्डा में पोस्टेड है.
  • रोबिन कुमार: ये झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थानाक्षेत्र के गांव खेरवानी का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 105 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है. वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था.
  • अखिलेश कुमार: झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां थानाक्षेत्र के गांव सेहास का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 578 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है. वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था.
  • गौरव कुमार: झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम खुटीकेवाल खूर्द का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 138 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है. वर्तमान में यह लातेहार के चंदवा स्थित बोद्दा पिकेट में प्रतिनियुक्त था.
  • अभिलाष कुमार: झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के गांव पिहरा का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 530 है जो आइआरबी-8 गोड्डा का जवान है. वर्तमान में यह लातेहार के हेरेंज थाना क्षेत्र के हुंबू पिकेट में प्रतिनियुक्त था.
  • राम निवास राय: बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के गांम बेदाही का रहने वाला है. यह सिपाही नंबर 5012553 है, जो असम रायफल का जवान है. वर्तमान में वह पंजाब के लुधियाना में प्रतिनियुक्त था.
  • निवास कुमार राय: बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के गांव बेदाही का रहने वाला है. यह गृह रक्षक संख्या 3858 है जो रामगढ़ जिला में तैनात था.
  • कविराज उर्फ मोटू: बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के गांव बेदाही का रहने वाला है. यह असम राइफल के जवान राम निवास राय का भतीजा है.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news