Monday, March 10, 2025

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर झारखंड सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा

रांची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को दोहरी सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने मईया सम्मान योजना के तहत 55 लाख से अधिक महिलाओं को एक साथ तीन किस्त देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, महिला दिवस के दिन झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश देने की भी व्यवस्था की गई है.

हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना के तहत राज्य की 18 से 50 साल की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जनवरी और फरवरी महीने की किस्त अब तक जारी नहीं की गई थीं, जिसके चलते विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा था. लेकिन अब सरकार ने इन बकाया तीन किस्तों को जोड़कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 7500 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है.

पतरातू लेक समेत सभी पर्यटन स्थलों पर फ्री एंट्री
साथ ही, महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग के सहयोग से महिलाओं के सम्मान में एक विशेष पहल की है. इसके तहत झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री रहेगी. इसमें झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक पतरातू लेक ‘पार्क’ भी शामिल है. इसके साथ ही झारखंड पर्यटन विभाग राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं का विशेष तौर पर स्वागत भी करेगा.

राज्य की सभी महिलाएं इस दिन पतरातू लेक, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, नेतरहाट, देवघर, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बिना किसी शुल्क के प्रवेश कर सकती हैं. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, 'महिलाओं को प्रकृति के करीब लाने और उन्हें मानसिक शांति देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. हमें उम्मीद है कि महिलाएं अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर पर्यटन स्थलों का आनंद लेंगी.'

मईया योजना के कारण सोरेन की वापसी
हेमंत सोरेन सरकार का यह निर्णय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके मनोरंजन और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. झारखंड की महिलाएं अब इस विशेष उपहार के साथ महिला दिवस, होली, रमजान और बाहा पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकेंगी.

विधानसभा चुनाव 2024 में इसी मईया सम्मान योजना के कारण ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन को प्रचंड जनादेश मिला. और घोषणा के अनुरूप 6 जनवरी 2025 को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली ग्राउंड से सोरेन सरकार ने राज्य की 55 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपए हस्तनांतरित करने की शुरुआत की थी . वहीं, अब आज इसकी तीन किस्त एक साथ मिलेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news