Thursday, November 21, 2024

Jharkhand Election: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, नतीजे 23 नवंबर को आएंगे, सभी पार्टियां बोली-हम तैयार

Jharkhand Election: मंगलवार (15 अक्टूबर) को भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की.
झारखंड में चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में होगे. यहां 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.

Jharkhand Election: झारखंड में 2 चरणों में होगा मतदान

चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, राजपत्र अधिसूचना जारी करने की तिथि – 18 अक्टूबर (चरण 1) और 22 अक्टूबर (चरण 2)

नामांकन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर (चरण 1) और 29 अक्टूबर (चरण 2)

नामांकन की जांच – 28 अक्टूबर (चरण 1) और 30 अक्टूबर (चरण 2)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर (चरण 1) और 1 नवंबर (चरण 2)

चरण 1 मतदान तिथि – 13 नवंबर

चरण 2 मतदान तिथि – 20 नवंबर

मतगणना की तिथि – 23 नवंबर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है… झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे…”

मौजूदा सरकार की उल्टी गिनती शुरू-बीजेपी

वहीं चुनावों के एलान के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड चुनाव की घोषणा पर कहा, “चुनाव आयोग ने झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराने का बहुत अच्छा फैसला लिया है… हमें पूरा भरोसा है कि इस चुनाव से झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की लूट और भ्रष्टाचार का अंत होगा. चुनाव आयोग की इस घोषणा से झारखंड मुक्ति मोर्चा को झटका लगा है… हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं.”

वहीं बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “चुनाव आयोग ने आज तारीख की घोषणा कर दी है, जिसके साथ ही मौजूदा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, युवाओं को ठगा गया है, महिलाओं को प्रलोभन दिया गया है… आम आदमी इनसे त्रस्त है… यहां माफियागिरी चल रही है, कोयला तस्करी चल रही है, घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है… चुनावों की घोषणा के साथ ही इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है…”

हम पूरी तरह तैयार हैं- रामेश्वर उरांव

वहीं झारखंड सरकार वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं. हम चुनाव का इंतजार कर रहे थे और आज इसकी घोषणा हो गई है. हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारी उपलब्धियां ही हमारा मुद्दा हैं. हमने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे, जो संकल्प लिए थे उन्हें हमने पूरा किया है.”

झारखंड में भी एक चरण में चुनाव हो सकता था-कांग्रेस

इसी तरह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर कहा, “हम चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं. हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं… झारखंड के लोगों ने अपना मन बना लिया है और वे एक बार फिर यहां गठबंधन सरकार चुनेंगे…”

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने पर झारखंड के पूर्व कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, “2019 के चुनाव से एक महीने पहले 2024 में चुनाव हो रहे हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं… हम चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं लेकिन सभी चाहते थे कि कार्यकाल पूरा हो. अगर आपने ऐसा फैसला लेना था तो महाराष्ट्र और हरियाणा में एक साथ चुनाव करवा सकते थे क्योंकि उनकी नियत तिथि 3 नवंबर और 26 नवंबर थी. यहां तो 6 जनवरी थी, इसलिए इतनी जल्दी चुनाव करवाने की जरूरत नहीं थी, लेकिन हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हम लोगों के बीच जाएंगे.”

कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने झारखंड विधानसभा चुनाव पर कहा, “महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव है. झारखंड में भी एक चरण में चुनाव हो सकता था. झारखंड में दो चरण में चुनाव करके हमारे हाथ पैर बांधने का काम किया है. कांग्रेस की तैयारी अच्छी है…20 अक्तूबर तक गठबंधन की सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए. उसके बाद एक साथ कैंपेन पर काम शुरू किया जाए.”

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news