Friday, February 7, 2025

Jharkhand ED Raid : झारखंड में मंत्री के पीए के घर से मिला नोटो का जखीरा, गिनती के लिए मंगानी पड़ी मशीन  

Jharkhand ED Raid :  झारखंड की राजधानी रांची  में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी रेड की है, इस रेड में ईडी को एक घर से नोटो का जखीरा मिला है.नोटों का ये जखीरा  झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर के निजी सचिव  संजीव लाल के घर काम करने वाले एक घरेलू नौकर के घर से मिला है.  नोटों का जखीरा इतना बड़ा है कि इसे गिनने के लिए मशीने मंगानी पड़ी है. फिलहाल नोटों की गिनती जारी  हैं.

Jharkhand ED Raid : वोटिंग से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई 

झारखंड में तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होंगे. चुनावों से ठीक पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है.ईडी सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी ग्रामीण कार्यविभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबी लोगो के ठिकानों पर मारी जा रही है.इसके साथ ही ईडी लगातार कई नेताओं और उनके करीबियों  के घर पर छापेमारी कर रही है.

 गिरफ्तार चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े है  तार 

ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर  वीरेंद्र ऱाम को पिछले साल फरवरी में मनी लांड्रिंग के मामले में गिऱफ्तार किया गया था. वीरेंद्र राम पर कई योजनाओं के इम्पीलमेंटेशन में अनियमितताओं का आरोप लगा था और कथित तौर पर इस मामले में मनी लांड्रिंग का मामला सामने  आया था. फरवरी 2023 में ही वीरेंद्र राम को ईडी ने गिऱफ्तार कर लिया था. आज इडी की छापेमारी के बाद अनुमान है कि भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद इडी के शिकंजे मे कई मंत्री, अधिकारी और उनके करीबी आ सकते हैं.

नौकर के घर मिला पैसे का संबंध मंत्री आलमगीर से – सूत्र 

दरअसल बताया जा रहा है कि इनके निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर मिले पैसे का संबंध मंत्री आलमगीर से है . इडी की टीम जब संजीव लाल के नौकर के घऱ पर पहुंची तो ये देख कर उनकी आखें खुली रह गई कि वहां करोडों के नोट थोक में रखे गये थे. नोटों की संख्या  को देखते हुए अधिकारियों ने तत्काल नोट गिनने वाली  मशीने मंगवाई और अब नोटों की गिनती चल रही है. अनुमान है कि ये नकदी करोड़ो में है.  आपको बता दें कि दो साल पहले  प्रवर्तन निदेशायल ने  6 मई को  ही आईएएस पूजा सिंघल ( IAS Puja Singhal) के घर पर छापेमारी की थी और 17 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे. पूजा सिंघल तब से जेल में हैं. आज ईडी और भी कई ठिकानों पर रेड कर रही है, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री और कई नेता शामिल हैं.

ईडी की रेड के बाद गिरफ्तार हो सकते है कई लोग – सूत्र (ED) 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापेमारी की है. वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. वीरेंद्र राम पर  कुछ योजनाओं में उनके क्रियान्वयन में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग तथा अनियमितता का आरोप था. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम वीरेंद्र के राम तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी में भारी मात्रा में मिले कैश के बाद कई लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news