Jharkhand Assembly Elections: झारखंड बीजेपी राज्य में मुस्लीम मतदाताओं की बढ़ती संख्या और इससे होने वाले डेमोग्राफिक बदलाव को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. बुधवार को बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और अब सासंद दीपक प्रकाश ने बयान दिया है कि झारखंड में विदेशी घुसपैठिए को वोटर बना… देश को तोड़ने की एक साजिश चल रही है
बड़ी संख्या में विदेशी घुसपैठियों को बनाया गया है वोटर
बीजेपी सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, “भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल कल चुनाव आयोग से मिला था और उन्होंने अपनी वेदना रखी थी. झारखंड में जनसांख्यिकी में जिस प्रकार का परिवर्तन आया है वो देश और राज्य के लिए नुकसानदायक है… कई बूथों और प्रखंडों में जिस प्रकार का वोटों का गणित सामने आया है उसमें एक समाज और एक धर्म के लोग बड़ी संख्या में वहां के वोटर बन चुके हैं. वे लोग विदेशी घुसपैठिए हैं… ये देश को तोड़ने की एक साजिश चल रही है.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, “भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल कल चुनाव आयोग से मिला था और उन्होंने अपनी वेदना रखी थी। झारखंड में जनसांख्यिकी में जिस प्रकार का परिवर्तन आया है वो देश और राज्य के लिए नुकसानदायक है… कई बूथों और प्रखंडों में जिस प्रकार का वोटों का गणित… https://t.co/ITDwZeHm4Y pic.twitter.com/stgbwLyS9R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2024
मुस्लिम बहुल इलाकों में फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए -बीजेपी
वहीं, बुधवार को दिल्ली में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, “हमने चुनाव आयोग को अपना निवेदन दिया है, उन्होंने हमारी शिकायत सुनी और हमें आश्वस्त किया है कि वे इस मामले को देखेंगे. शिकायत यह है कि झारखंड में कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो मुस्लिम बहुल हैं, वहां मतदाता की सूची में बढ़ोतरी हुई है. फर्जी तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं, यदि डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) में बदलाव होता है तो इससे लोकतंत्र को भी खतरा होगा, हमें इस खतरे का एहसास होना चाहिए. हमने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है…”