Monday, December 23, 2024

Jehanabad: कारोबार में नुकसान हुआ तो रच डाली अपने ही अपहरण की कहानी, पुलिस ने भेजा जेल

संवाददाता,राजीव रंजन विमल, जहानाबाद: Jehanabad में पैसों के लिए युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, बीवी को मेल कर मांगे 15 लाख रुपए, दो दिन के अंदर पुलिस ने हावड़ा से किया बरामद.

Jehanabad
                                                               Jehanabad

Jehanabad का क्या है पूरा मामला

जहानाबाद शहर से सटे कनौदी से एक युवक अचानक गायब हो गया. जिसके बाद युवक की पत्नी माला कुमारी ने 30 नवंबर को कडौना ओपी में अपने पति सौरभ सुमन के संबंध में एक आवेदन दिया गया कि इनके पति दोपहर में घर से यह कहकर निकले थे कि एक आदमी से मिलकर आते हैं. लेकिन शाम तक नहीं लौटे हैं और तो और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी. इसी दौरान माला कुमारी ने फिर से एक दिसंबर को एक आवेदन अपने पति के अपहरण के संबंध में पुलिस को दिया. जिसमें अज्ञात लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया गया था. मामला दर्ज कर जांच शुरू ही हुआ था कि इनकी पत्नी ने सूचित किया गया कि इनके जीमेल आई.डी. पर 15 लाख की फिरौती के लिए मैसेज किया गया है.

पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने डीएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने गहन तकनीकी अनुसंधान शुरू हुआ तो पता चला कि यह मैसेज पत्नी के जीमेल आई.डी. से स्वयं को ही भेजा गया है. बस फिर क्या था तकनीकी अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि पति हावड़ा में है. पुलिस की टीम तुरंत हावड़ा के लिए रवाना हुई. दो दिसंबर को पति को सकुशल बरामद कर तीन दिसंबर को जहानाबाद लाया गया.

आरोपी सौरभ सुमन ने क्या बताया

पूछताछ में सौरभ सुमन ने बताया कि कारोबार में घाटा होने के कारण वे घर से अपना सामान लेकर निकल गये थे. फिर खुद ही पत्नी को मेल कर 15 लाख रुपये की माँग की. इसके बाद पुलिस ने सौरभ सुमन के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि सौरव के ऊपर नालंदा जिलान्तर्गत गिरीयक (कतरीसराय) थाना में भी मामला दर्ज है. जिसमें ये फरार चल रहा है. अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सौरभ सुमन के विरूद्ध अपने अपहरण का झूठा षड्यंत्र करने, फिरौती के संबंध में झूठा ईमेल करने एवं पुलिस-प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में आई. टी. एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी देखे:Nalanda News: नीतीश कुमार ही बाबा साहब के सपनों को साकार कर सकते हैं, मांझी सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ा रहे हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news