जहानाबाद (रिपोर्टर कुंदन कुमार विमल) जहानाबाद (Jehanabad) में एसपी दीपक रंजन ने अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की है. जिसमें एसडीपीओ समेत सभी थाना के SHO मौजूद रहे. SP ने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गस्ती बढ़ाई जाए. सभी सीमा क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को शराब मामले में सतर्क रहने निर्देश दिया गया है. सीमा क्षेत्र पर वाहन चेकिंग लगातार करने का निर्देश दिया गया है.
Jehanabad एसपी ने सतर्क रहने को कहा
एसपी दीपक रंजन ने कहा कि जो भी लंबित वारंट है, उस वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, थाना में गुंडा परेड जरूर करें, सभी लगातार वाहन चेकिंग करें और बैंक की चेकिंग करें, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग लगातार कराई जाए. उन्होंने कहा कि जो भी केस लंबित है, उसका जल्द से जल्द निष्पादन करें. जो अभियुक्त फरार चल रहे हैं, उसे गिरफ्तार किया जाए.
उन्होंने बताया कि सभी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. एसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी की लगातार समीक्षा बैठक की जाती है. इस बैठक में सभी से रिपोर्ट ली जाती है कि कौन-कौन से केस लंबित हैं और कौन-कौन से केस का निष्पादन किया गया.