जहानाबाद (रिपोर्टर कुंदन कुमार विमल) केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराए जाने और उन योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज जहानाबाद Jehanabad अस्पताल मोड़ के समीप विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे अयोध्या, सीटों के बंटवारे पर कह दी बड़ी बात
Jehanabad : आम लोगों को अवगत कराया गया
शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जहां आम लोगों को अवगत कराया गया, वहीं योजनाओं से वंचित लाभुकों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ, साथ ही उनका पंजीकरण भी किया गया. संकल्प यात्रा के संयोजक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास किए जाने का संकल्प दोहराते हुए 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाए जाने की भी शपथ ली. शिविर को लेकर लाभुकों में खास उत्साह देखा गया.