जहानाबाद- ब्यूरो रिपोर्ट: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. यहां आम चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. इस हस्ताक्षर अभियान में जहानाबाद डीएम रिचि पांडे, एसपी और उप विकास आयुक्त सहित अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की.
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी रिची पांडे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत की गई है. प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Darbhanga: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुआ बवाल, पथराव में…
जिलाधिकारी ने कहा कि एक अच्छी सरकार को चुनने के लिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अति आवश्यक है. ताकि एक बेहतर और मजबूत सरकार मिल सके. डीएम ने बताया कि उन मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रही थी.