जहानाबाद (रिपोर्टर कुंदन कुमार विमल) छोटी सी लापरवाही या असावधानी कितना भारी पड़ सकती है. इसका जहानाबाद (Jehanabad) में इसका उदाहरण देखने को मिला है. जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव में उस समय चीख पुकार मच गई जब गांव के ही रहने वाले अजय कुमार की बेटी स्मृति कुमारी खेलते-खेलते खौलते हुए पानी में गिर गई. जिससे 4 वर्षीय मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गई.
आनन-फानन में परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से मासूम को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान स्मृती की मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह 4 वर्षीय मासूम स्मृति कुमारी अपने घर में ही खेल रही थी.
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: अयोध्या जाने के सवाल पर बोले लालू के बेटे- मैं…
पास में ही खौलता हुआ पानी एक बर्तन में रखा हुआ था. किसी ने उसे और ध्यान नहीं दिया और मासूम बच्ची उस पानी में गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गई. जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज की जा रही थी, लेकिन इलाज के क्रम में ही मासूम की मौत हो गई.