Monday, December 23, 2024

Jeetan Ram Manjhi का पलटवार, नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं,कुर्सी के लिए फिर जा सकते हैं NDA में

गया :  पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Jeetan Ram Manjhi सीएम नीतीश पर जमकर बरसे. गया के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने नीतीश के मुखबिरी वाले बयान पर पलटवार किया है. Jeetan Ram Manjhi ने कहा कि नीतीश जी अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए कभी भाजपा तो कभी राजद के साथ मिलते रहे हैं.

तेजस्वी को अंगूठा दिखा देंगे नीतीश

Jeetan Ram Manjhi ने कहा कि सब कुछ खा लिया और अब परहेज करने चले हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी का लॉलीपॉप दिखा रहे हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह तेजस्वी यादव को कभी सीएम नहीं बनाएंगे और हो सकता है वह खुद जल्द ही एनडीए के साथ चले जाएंगे और तेजस्वी यादव को अंगूठा दिखा देंगे.

नीतीश के मुखबिरी वाली बयान पर Jeetan Ram Manjhi का जवाब

जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस समाज से हम आते हैं  उसको भुइयां कहते हैं. इसमें बेईमानी कहीं से भी नहीं होती है.  हम ईमानदारी और परिश्रम से काम करते हैं. हम जिस जगह पर हैं उसका मुझे गर्व है कि इस समाज में जन्म लिया हूं जहां ईमानदारी, सच्चाई और परिश्रम का लेवल लगा हुआ है. हम गरीब हो सकते हैं लेकिन बेईमान नहीं. उन्होंने कहा कि जो जैसा होता है वो वैसा सोचता है.

19 जून को बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आगामी 19 जून को पार्टी की बैठक होनी है. उसी में सब कुछ तय हो जाएगा. पार्टी अकेले रहेगी या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन होगा. सब कुछ उसी दिन स्पष्ट हो पाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news