पटना, (अभीषेक झा-ब्यूरो चीफ): मंगलवार को बीजेपी के बाद अब जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपना JDU theme Song थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस गाने के जरिए जेडीयू बिहार में नीतीश सरकार के शासन काल में हुए विकास की कहानी कह रहा है. गाने में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पहले के वक्त को कांटों का ताज बताया गया है. गाने का शीर्षक है, “वो दिन भी सबको याद ही है”
JDU theme Song – इस बार बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ नीतीश कुमार हैं
जेडीयू के गाने की लिरिक्स में लालू काल और नीतीश काल की तुलना की है. गाने में नीतीशे कुमार की तरह ही मुख्यमंत्री का नाम भी है. लेकिन इस बार बहार नहीं लड़े और बढ़ें नीतीश कुमार है.
मंगलवार को जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सोंग लॉन्च कर दिया है. इस गाने के जरिए जेडीयू बिहार में नीतीश सरकार के शासन काल में हुए विकास की कहानी कह रही है…..गाने का शीर्षक है, “वो दिन भी सबको याद ही है” #JDU #LokSabhaElection2024 #Bihar #BiharNews #NitishKumar pic.twitter.com/1LLdH3DQwk
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 2, 2024
यहां पढ़ें गाने की पूरी लिरिक्स
“वो दिन भी सबको याद ही है जब हाथों में आपने राज लिया सोने का मुकुट नहीं था वो सर पे काटों का ताज लिया
कहाँ राज्य था कहाँ से इसको कहाँ तलक हैं लाए अपना सबकुछ वार दिया और करते रहे उपाय खाली खजाना, खोई इज्जत वापस कैसे लाए, कैसे बिहार का परचम पूरी दुनिया पे लहराए! गाँव-शहर और टोला बस्ती गूंजे- गूंजे एके पुकार बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार खुशहाल अंगना जगमग है दुआर किया जन जन का सपना साकार तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
विद्यालय में चहल पहल है कक्षाओं में रौनक़ है पुस्तक, भोजन, कपड़े, वजीफा, मेहनत करते शिक्षक हैं बस्ती- बस्ती बिजली पहुँची, सड़कों का है जाल बिछा हैं बुनियादी सुविधाएँ, तो राज्य में अब व्यापार बढ़ा खेती-किसान की योजनाओं की अब मची हुई है धूम पानी- बिजली- सब्सिडी है, खेत रहा है झूम अब तो अपना मखाना पहुंच रहा है दुनिया के बाजार बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार
पहले थी हमको कितनी मुश्किल, पर जब आपने दी सायकिल पंख लगे हैं सपनों के, बेटियों के और बहनों के महिला पुलिस की भर्ती में बिहार है नम्बर वन आपने सबको दिखा दिया कि बेटी ना होती कम और पंचायत में महिला को बनाया आधा भागीदार बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार पिछड़ा, अति पिछड़ा, अगड़ा, महादलित, अकलियत
इनकी नजर में सभी बराबर मर्द या औरत, ना जात-पात इन्हें आता, ना धर्म-भेद में बांटा हर एक जन हैं इनके लिए तो जैसे कि परिवार
साफ़ है पानी पीने का, अब क्यूँकि हर घर नल है दक्षिण बिहार के घरों तक पहुँचाया गंगा जल है देख सिमारिया धाम आज तो लगता है हरिद्वार आज के इस भागीरथ की तुम करो करो करो करो जयकार
लाखे-लाख नौकरी, रोजे-रोजे रोजगार खुशहाल अंगना जगमग है दुआर किया जन जन का सपना साकार तभी संग-संग बोलता है बिहार परिवार बढ़ाऽऽ बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ हो बढ़ाऽऽ नीतीश कुमार लड़ाऽऽ लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ हो लड़ाऽऽ नीतीश कुमार”
ये भी पढ़ें-Baba Ramdev Apologies: हाथ जोड़ बिना शर्त सुप्रीम कोर्ट में बाबा ने मांगी माफी,…