पटना – अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ
राजनीति में न कोई स्थाई दोस्त होता है और न कोई स्थायी दुश्मन…
मोकामा से आई तस्वीर ने इस कहावत को एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है. कभी अनंत सिंह के सियासी धुर विरोधी रहे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज मोकामा में आरजेडी प्रत्याशी और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए वोट मांगने चुनावी मैदान में कूद गए..
बिहार में दो सीट गोपालगंज और मोकामा में पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन इन दिनों मोकामा का चुनावी मिजाज काफी दिलचस्प है..आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी के चुनाव प्रचार के लिए जेडीयू के ललन सिंह बुधवार को मोकामा में रोड शो के लिए पहुंचे.मोकामा पहुंचने पर ललन सिंह का अभिनंदन अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने माला देकर और पांव छूकर किया.इसके बाद रोड शो का निर्धारित कार्यक्रम का शुरु हुआ.
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सीट होने की वजह से मोकामा पर सबकी नजर है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी सोनम देवी के बीच मुकाबला है.अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए बुधवार को पहली बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे..
ललन सिंह ने किसी चुनावी जनसभा को संबोधित नहीं किया लेकिन मोकामा में आज उनका रोड शो हुआ. महागठबंधन में अनंत सिंह और ललन सिंह दोनों साथ-साथ रहे हैं,लिहाजा अब गठबंधन धर्म का पालन करते हुए ललन सिंह को नीलम देवी के लिए चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है…
मोकामा की जमीन पर ललन सिंह पहले भी चुनाव प्रचार करते रहे हैं लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने अनंत सिंह को हराने के लिए प्रचार किया था.राजनीति का खेल देखिए अब अनंत सिंह की पत्नी की जीत के लिए वह जनता से वोट मांग रहे हैं.ललन सिंह के रोड शो की शुरुआत बुधवार को सुबह 10 बजे हुई
जेडीयू अध्यक्ष का रोड शो कुल 9 जगहों से गुजरा,रोड शो लगभग साढ़े 3 घंटे तक चला.ललन सिंह का रोड शो सुबह 10 बजे लालपुरा से शुरू हुआ..10:30 पर रोड शो दर्वे भदौर पितौंजिया पहुंचा,10:45 पर उनका रोड शो पोखरपर और एक 11 बजे अजगरा पहुंचा.11:15 पर कोंदी,11:40 बजे डभावा पहुंचा.12:00 बजे बसावन चक और 12:15 पर सिलदही .दोपहर 1:30 बजे खुशहालचक में रोड शो खत्म हुआ .
चुनाव प्रचार मजबूरी या जरुरी
मोकामा उपचुनाव में ललन सिंह का चुनाव प्रचार के नाम पर केवल रोड शो करना किसी चुनावी जनसभा को संबोधित नहीं करना यह बताने के लिए काफी है कि अनंत सिंह और ललन सिंह के बीच अभी भी सब कुछ सामान्य नहीं है.भले ही गठबंधन धर्म का पालन करते हुए ललन सिंह प्रचार के लिए उतर रहे हो लेकिन केवल साढ़े तीन घंटे में एक प्रखंड के अंदर रोड शो काफी कुछ बयां करता है.
ललन सिंह को मोकामा में देख जनता पूछ रही है सवाल
ललन सिंह के रोड शो को लेकर मोकामा की जनता भी तरह-तरह के सवाल कर रही है पूछ रहे हैं कि आखिर उनके क्षेत्र में उपचुनाव क्यों हो रहा है? अनंत सिंह के लिए जब ललन सिंह को चुनाव प्रचार करना ही था तो नीतीश कुमार की सरकार अनंत सिंह को लेकर इतनी ज्यादा आक्रामक क्यों नजर आई? अनंत सिंह पर मुक़दमे क्यों किए गए? उनकी विधायकी क्यों गई और अनंत सिंह का करीब आना जनता के बीच तरह-तरह के सवाल पैदा कर रहा है.
बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर माहौल दिलचस्प है,कभी अनंत सिंह को लेकर घोर खिलाफत करने वाले ललन सिंह ने आज मोकामा में उनकी पत्नी नीलम देवी के लिए रोड शो किया. #Bihar pic.twitter.com/SwEe5qz0HQ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 26, 2022