पटना अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ: RJD नेता और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार के खिलाफ दिये बायन के बाद अब जेडीयू नेता भी काफ़ी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं. सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर जेडीयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा हम सभी अपने नेता के मना करने पर चुप है . इसका यह मतलब नहीं है कि हमारे नेता पर कोई भी कुछ भी बोल दे . वैसे लोगो की ज़ुबान राख लगा कर खिंचने में भी हमलोग पीछे नहीं हटने वाले हैं . राजद के लोग जल्द से जल्द कार्रवाई करे. सीएम पर किसी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है.
किस बयान पर भड़के हैं जदयू के नेता?
अबा हाल ही में आरजेडी नेता और पूर्व कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश को शिखंड़ी और नाइट गार्ड तक कह दिया था. तब से सत्ता में साथ रहते हुए भी जेडीयू और आरजेडी में खटास बढ़ गई है .जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपने नेता को संभालने की नसीहत देते हुए कहा था कि समय रहते संभाल लें यही आपके लिए अच्छा होगा.हांलाकि सीएम नीतीश कुमार ने बयान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
तेजस्वी यादव ने एक्शन लेने की कही थी बात
सुधाकर सिंह के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि गठबंधन के किसी भी विषय पर आरेजडी सुप्रीमो और उनके (तेजस्वी यादव) के अलावा किसी को बोलने का अधिकार नहीं है.पार्टी ने इसे लेकर कार्यकरिणी में नियम बनाया है. नियम के खिलाफ अगर कोई और कुछ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. तेजस्वी यादव के ये कहने के बाद भी अब तक हलांकि पार्टी नेता सुधाकर सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है .जबकि तेजस्वीयादव ने कुध कहा कि मामला आरजेडी प्रमुथ लालू यादव के बी संज्ञान में है .सुधाकर सिंह पर कोई कार्रवाई न होने से जेडीयू के कई नेता भड़के हुए हैं.
जेडीयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने एक जिम्मेदार नागरिक होने के बावजूद सुधाकर सिंह के खिलाफ जिस तरह का भड़काऊ बयान दिया है वो भी विवादास्पद है.किसी तरह से नैतिकता के दायरे में नहीं आता है.ऐसे में अब ये देखना होगा कि जेडीयू की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.