पटना : अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नीतीश कुमार के करीबी और JDU MLA Gopal Mandal (JDU MLA Gopal Mandal) ने एक बार फिर से नया कारमाना किया . गोपाल मंडल आज सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे,जिसके बाद पत्रकारों ने उनसे हॉस्पिटल में पिस्टल लहराने को लेकर सवाल किया . जेडीयू विधायक पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए और फिर उन्होंने जो कुछ कहा वो आप भी सुनिये.
सत्ता की हनक देखिए…किसकी हिम्मत है की वो माननीय विधायक जी से सवाल पूछ ले..सवल पूछने पर माननीय जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की बदजुबानी सुनिए@NitishKumar #Bihar #बिहार #BiharNews pic.twitter.com/y90nTZEChO
— kavita choudhary (@ckavita78) October 6, 2023
‘मेरे पास अभी भी पिस्तौल है देखोगे क्या? ‘
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पत्रकारों के सवाल पर भड़क गये और तिलमिलाते हुए पलटकर पत्रकारों को जो कहा उसे सुनकर सब दंग रह गये. गोपाल मंडल ने कहा कि ‘ तुम लोग मेरे बाप हो क्या… पिस्टल तो अभी भी हमारे पास है, दिखलाएं?’ विधायक गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होंने पत्रकारों को गालियां देनी शुरू कर दी साथ ही पत्रकारों को देख लेने की धमकी दी .
GOPAL MANDAL पर सीएम नीतीश कुमार करेंगे कार्रवाई ?
विधायक गोपाल मंडल जब पत्रकारों के सवालों से घिरने लगे तो पार्टी कार्यालय के अंदर चले गए लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जेडीयू विधायक के लिए कानून व्यवस्था कुछ नहीं हैं ? क्या जेडीयू विधायक को संविधान की जानकारी नहीं है ? ऐसे बेलगाम और बदतमीज विधायक पर पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं करती है?
ये भी पढ़ें :-
Viral Video:रिवॉल्वर लेकर फिल्मी स्टाइल में अस्पताल में घुसे Jdu Mla Gopal Mandal..
बता दें कि भागलपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का दो दिन पहले ही हॉस्पिटल में रिवाल्वर लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है.जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ज्यादातर अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं . कभी ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में,तो कभी फ़ूहड़ बयान देकर, तो कभी क्षेत्र में गुंडागर्दी को लेकर ….आज फिर पत्रकारों को गाली देकर जेडीयू विधायक चर्चा में हैं .अब देखना है कि अक्सर पत्रकारों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाने वाले सीएम नीतीश कुमार अब अपने विधायक गोपाल मंडल के इस दुर्व्यवहार के बाद क्या कोई कदम उठाते हैं. बता दें कि गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ ये दुर्व्यहार जेडीयू कार्यालय के प्रांगण में ही किया.
य़े हैं बिहार में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल… हाथ में रिवाल्वर लेकर फिल्मी स्टाइल में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (JLNMCH ) पहुंच गये.बताया जा रहा है कि यहां इनकी एक रिश्तेदार इलाज के लिए भर्ती हुई थी#Bihar #JDU #GopalMandal @NitishKumar pic.twitter.com/uJNDJM1djh
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 4, 2023