Sunday, November 3, 2024

Patna : JDU लीडर सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने जाम किया रोड

पटना: बिहार की राजधानी पटना Patna से सेट पुनपुन इलाके में JDU नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. युवा नेता की हत्या के बाद भारी बदलाव हुआ. गुस्साए स्थानीय लोगों और सौरव कुमार के समर्थकों ने पटना-गया मार्ग को कई घंटे तक जाम रखा. सूचना मिलना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

गर्दन में दो गोली लगने से सौरभ कुमार की मौके पर मौत

आपको बता दें कि सौरभ कुमार पटना के इलाके में काफी एक्टिव रहते थे और लोगो के बीच काफी लोकप्रिय थे. सौरभ बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. रात लगभग 12:30 बजे अपने घर पुनपुन की तरफ लौट रहे थे. रास्ते में पुनपुन थाना क्षेत्र के बढईया कोल गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर क्र गोली मार दी. उन्हें तीन गोली मारी गई. दो गोलियां सिर में और एक गोली गर्दन में लगी है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भारत और पाकिस्तान मैच वाले बयान पर अखिलेश का सुब्रत पाठक को जवाब- अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं

JDU लीडर सौरभ कुमार के साथी मुनमुन को लगी तीन गोली

बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार को काफी करीब से गोली मरी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना में सौरभ कुमार का एक साथी घायल भी हो गया है. उसकी पहचान मुनमुन के रूप में की गई है. बदमाशों ने मुनमुन पर भी तीन गोली चलाई. मौके पर पहुंचे लोगो ने मुनमुन को अस्पताल भेजा. एक निजी अस्पताल में उनका इलाज है.

Patna आक्रोशित भीड़ ने जाम किया रोड

सिटी एसपी ने बताया की अज्ञात लोगो के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. आपको बता दें कि सौरभ कुमार नेतागिरी के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. राजनीति में वह काफी मुखर रहते थे उनकी लोकप्रियता का पता आप इसी बात से लगा सकते है कि विरोधी दल राजद की नेत्री मीसा भर्ती भी हत्या की खबर सुनकर मौके पर पहुंची और परिजनों से मुलकर कर उन्हें ढांढस बंधाया. स्थानीय लोगो ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. सौरभ के समर्थकों ने शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन भी किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news