Sunday, September 8, 2024

जमुई में JDU Pawan Sah को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

जमुई  ( रिपोर्टर अंजुम आलम) 

अपराधी ने जदयू नेता पवन साह को मारी तीन गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

कनपट्टी,गर्दन और छाती में मारी गई तीन गोली

एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष घटना की कर रहे जांच

बिहार के बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात महिसौड़ी चौक स्थित गली में जदयू के युवा नगर अध्यक्ष सह पूर्व वार्डपार्षद प्रत्याशी महिसौड़ी निवासी पवन साह को गोली मार दी. घटना के बाद फौरन बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पवन साह को आनन-फानन में पास के ही क्लीनिक में भर्ती कराया ,जहां गोली गर्दन और शरीर के अन्य भाग में फंसे होने की वजह से पवन साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

JDU Pawan Sah को सरेआम गोली मारकर हुए फरार

बताया जाता है कि पवन साह अपने घर से महिसौड़ी चौक पर किसी काम से आए थे, और कुछ सामान खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौड़ी चौक स्थित बगल के गली में पहले से घात लगाए आटो पर बैठे अपराधी ने ताबड़तोड़ तीन गोली चला दी। जिससे एक गोली कनपटी में तो दूसरा गोली गर्दन में तो तीसरी गोली छाती में लगने के बाद वे जमीन पर गिर गए। उसके बाद जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गया.Firing on JDU Leader Pawan Sah

Firing on JDU Leader Pawan Sahसूचना के बाद एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन, एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ डाक्टर नीरज साह की क्लीनिक पर पहुंचे, जहां घायल पवन साह से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. उसके बाद डॉक्टर से घायल की स्थिति से अवगत हुए. वहीं घटना के बाद देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इलाके में दहशत फैली हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news