Thursday, December 19, 2024

Niti Aayog Meeting :  नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार, JDU से आया इसका जवाब

Niti Aayog Meeting : दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर है. नीतीश कुमार की जगह पर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. नीतीश कुमार के बैठक में ना आने को लेकर राजनीति तेज हो गई है और अब ये सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर बिहार के सीएम नीति आयोग की बैठक से बाहर क्यों हैं ?

Niti Aayog Meeting में नीतीश कुमार के ना आने पर जेडीयू की जवाब  

 मीडिया में खबरों को बढ़ता देख जनता दल यूनाइडेट के प्रवक्ता नीरज कुमार ने  खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी. नीरज कुमार ने कहा कि  बिहार के प्रतिनिधित्व प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम कर रहे हैं. पहले से ही नीति आयोग की बैठक को लेकर बहिष्कार के मूड में बैठी ममता बनर्जी बैठक के बीच में ही बाहर आ गई . बाहर आकर उन्होने कहा कि मैंने बैठक का बहिष्कार किया है.

 जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी का बयान 

नीति आयोग की बैठक का विपक्षी कांग्रेस पार्टी ओर गैर बीजेपी शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों के द्वारा बहिष्कार पर जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीति आयोग वो संगठन है जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार बीच पैसों के आवंटन की समस्या का समाधान करता है.इस संगठन का उद्देश्य राज्यों के अधिकारों की रक्षा करना है . ऐसे में ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की इस बैठक का बहिष्कार किया है. नीति आयोग की बैठक राज्यों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर JDU ने दी सफाई

नीति आयोग की बैठक का हालांकि विपक्ष ने बहिष्कार किया लेकिन सत्ता पक्ष के सहयोगी नीतीश कुमार भी बैठक में नहीं पहुंचे तो इसे लेकर राजनीतिक गलियारों मे चर्चा शुरु हो गई. इस पर जेदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे .इससे पहले भी कई बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. तब भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व उस समय के उपमुख्यमंत्रियों ने किया था. इस बार की बैठक में भी बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. नीरज कुमार ने कहा कि बैठक मे प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ चार केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल हुए हैं.इसलिए मुख्यमंत्री को लेकर कुछ कहने की जरुरत नहीं है.

इस बार नीति आयोग बैठक की बैठक का क्या है उद्देश्य ?

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग में इस बार बैठक का उद्देश्य ‘विकसित भारत 2047’ पर चर्चा करना है. नीति आयोग वो शीर्ष संस्था है जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री , केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कुछ विभागों के केंद्रीय मंत्री शामिल होते हैं. प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन  हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news