पटना, (अभिषेक कुमार-ब्यूरो चीफ):सरकार बनने के 6 दिनों बाद ही जेडीयू और बीजेपी में सब ठीक नहीं होने की खबरें आने लगी है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी सरकार के सबी प्रमुख विभाग मांग रही है. इसी के चलते अब तक मंत्रिमंडल का बंटवारा भी नहीं हो पाया है न ही मंत्रिमंडल विस्तार की बात हो रही है. इस बीच हम जो इस वक्त बिहार में किंग मेकर की भूमिका में है उसने भी अपनी पार्टी के लिए 2 मंत्रालयों की मांग कर डाली है.
हमने सरकार चलाने की जिम्मेदारी ली है-बीजेपी
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को कहा है कि सरकार चलाने की जिम्मेदारी हमने ली हैं इसलिए बड़े और अहम विभाग हमें मिलना चाहिए. बीजेपी के इस रुख से नीतीश कुमार सकते में हैं. सरकार बनने के 6 दिन बाद ही वो खुद को फंस हुआ महसूस कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि इस उलझन को सुलझाने नीतीश कुमार जल्द दिल्ली जाने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं
किन विभागों पर दावा कर रही है बीजेपी
सूत्रों की माने तो सरकार बनते ही सब कुछ सामान्य नहीं है ये साफ स्पष्ट दिख रहा है भले दोनों पार्टियों के नेताओं का दावा है कि सब ठीक-ठाक है और जल्द विभागीय बंटवारे सहित कैबिनेट विस्तार हो जाएंगे. लेकिन बीजेपी के करीबी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग,भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग सहित कई अहम विभाग चाहती है जो पिछली सरकार में जेडीयू के पास थे.
आरजेडी ने विभागीय बंटवारा नहीं होने पर उठाए सवाल
उधर नीतीश कुमार के हाथों धोखा खाई आरजेडी सरकार के हर पक्ष पर नज़र बनाए हुए है. मंत्रिमंडल विस्तार और विभागीय बंटवारे को लेकर भी उसने सरकार पर तंज कसा है. आरजेडी ने पूछा सब ठीक है तो अबतक विभागों का बटवारा क्यों नहीं किया नीतीश कुमार ने?
ये भी पढ़ें-Samrat Chaudhary: जल्द होगा बिहार सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा और कैबिनेट विस्तार, सीएम…