बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ऐलान किया है कि जेडीयू आगामी 27 सितंबर यानी अगले मंगलवार से केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य के सभी जिलों में सड़कों पर उतरेगी. दरअसल जब से बिहार में बीजेपी जेडीयू का सत्ता में साथ छूटा है बीजोपी और जेडीयू एक दूसरे पर हमलावार है. जेडीयू सीएम नीतीश कुमार को 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है. इस हल्ला बोल को जेडीयू की तैयारी के तौर पर भी देखा जा सकता है.
सत्ता में साथ छूटा तो एक दूसरे के खिलाफ JDU और BJP के हमले
मोहनिया में BJP नेता राजीव प्रताप रुडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला तो जेडीयू के ललन सिंह ने 27 सितंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सभी जिलों में हल्ला बोल करने का ऐलान किया..#BJP #JDU pic.twitter.com/wR7UpKYzTc
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 20, 2022