दिल्ली : देश में नये संसद भवन ( New Parliament Building) के उदघाटन के मामले ने तूल पकड़ लिया है. संसद भवन (new Parliament Building)का उद्घाटन महामहीम राष्ट्रपति महोदया से करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो गई है. वहीं कांग्रेस समेत 20 पार्टियों के विरोध के सुर में जेडीयू ने भी सुर मिला दिया है. अब जेडीयू ने भी विपक्ष के साथ मिलकर 28 नवंबर को होने वाले (New Parliament Building) उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है.
नये संसद भवन के उद्घाटन का JDU ने किया बहिष्कार
जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (lalan singh) ने नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन समारोह पर बड़ा बयान दिया है. ललन सिंह ने कहा कि नये संसद भवन के उदघाटन समारोह में हम लोग यानी JDU–RJD के लोग नहीं जा रहे हैं.
सरकार इतिहास बदलने की कर रही है कोशिश – Lalan Singh,JDU
ललन सिंह ने कहा कि इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है.संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को बुलाना चाहिए था. ललन सिंह ने सवाल उठाया है कि नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले प्रधानमंत्री कौन होते हैं?ललन सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर कहा कि सम्राट चौधरी कानून बनाने वाले हैं क्या? दरअसल सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में शिलापट्ट का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया था ,उसके उद्घाटन के लिए राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाया गया था. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि जो सम्राट चौधरी कह दे वो कानून तो नहीं हो सकता है , उनके कहने का कोई मतलब नहीं है.
ये भी पढ़ें :-
New Parliament Inauguration: नई संसद के उद्घाटन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, वित्त मंत्री ने की विपक्ष से पुनर्विचार की अपील
वहीं सुशील मोदी के इस बयान पर कि अगर विपक्ष के लोग नये संसद भवन का इतना ही विरोध कर रहे हैं तो नये संसद भवन में पैर ही ना रखें, इस पर ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी लोकतंत्र का आधार नहीं हैं कि वो जो कहें वही सही हो जायेगा. ललन सिंह ने कहा कि जल्द ही सरकार बदलेगी ,संसद भवन में कोई दूसरा काम होगा.
केंद्र सरकार इतिहास बदलने की कोशिश कर रही इसलिए जेडीयू उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही है। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए: मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह (@LalanSingh_1 ) उर्फ ललन सिंह जद(यू)@BJP4India @BJP4Bihar #JDU #NitishKumar… pic.twitter.com/tXisZ0Khfz
— Janata Dal (United) (@Jduonline) May 25, 2023
ये भी पढ़े :