Thursday, October 10, 2024

जयंत सिन्हा के सीधे बोल,हेमंत सरकार निकम्मी है

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा आज रामगढ़ जिले के दौरे पर थे. इस दौरान लोहार टोला स्थित गांधी+2 उच्च विद्यालय गए और वहां बच्चों से ज्ञानवर्धक बातें भी की. मौका था मास्टर क्लास का. इस दौरान उन्होंने बच्चों को विकसित भारत एवं विकासशील देशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बच्चों को परमाणु शक्ति के बारे में भी बताया और बच्चों से देश के विकास से संबंधित कई प्रश्न किए. सांसद द्वारा पूछे गए सवालों का बच्चों ने उत्साह के साथ जवाब दिया. आज के मास्टर क्लास में कुछ दिनों पहले आग से जली बच्ची खुशी पासवान भी मौजूद थी जिसके उचित इलाज के लिए सांसद ने बहुत योगदान किया था. इस बात के लिए बच्ची ने सांसद से मिलकर उनका धन्यवाद किया. प्रदेश में महिला अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.बेटियों पर अत्याचार का अभी ताज़ा मामला दुमका और चतरा में हुआ है. इस विषय पर पूछे गए एक प्रश्न के जबाब में जयंत सिन्हा ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बताया कि बहुत ही दुखद और दयनीय स्थिति है झारखंड में और इंसानियत के विपरीत यह सब घटनाएं हो रही हैं और इसका कारण सिर्फ एक और एक है. ये अयोग्य और निकम्मी सरकार है. लॉ एंड ऑर्डर को ये सुरक्षित नहीं रख सकती है और इसके कारण झारखंड के हर वासी में हर नागरिक के अंदर बहुत भय का एक माहौल बनता चला जा रहा है सब लोग पीड़ित और डरे हुए हैं.

इसके बाद दूसरा सवाल भाजपा नेत्री द्वारा दिव्यांग नौकरानी को प्रताड़ित करने से संबंधित था. जैसे ही ये सवाल किया गया जयंत सिन्हा ने कोई खास टिप्पणी नहीं की.इस सवाल से बचते हुए जयंत सिन्हा ने केवल इतना कहा कि इस विषय पर कानून अपना काम कर रहा है.अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news