Thursday, December 12, 2024

मैं कोई साधु संन्यासी नहीं, एक साधारण लड़की हूं- जया किशोरी , कथावाचक

Jaya Kishori : धार्मिक प्रवचन कर ख्याती कमाने वाली कथावाचक जया किशोरी का कहना है कि वो कोई साधु , संत या संन्यासी नहीं है ,बल्कि एक साधारण लड़की है.  दरअसल  पिछले कई दिनों से जया किशोरी लगातार सोशल मीडिया पर अपने एक ब्रांडेड पर्स को लेकर  कारण ट्रोलर्स के निशाने पर है. अब जया किशोरी ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बात करते हुए इस पर अपना पक्ष रखा है.

 jaya kishori Dior
jaya kishori Dior

जया का कहना है कि उनका ये पर्स कस्टमाइज और इसपर उनका नाम भी लिखा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें जया के हाथ में dior (डियो ब्रांड) एक पर्स है. लोग कह रहे है कि धार्मिक प्रवचन करने वाली कथावाचक दो लाख रुपये का ऐसा पर्स इस्तेमाल कर रही है, जिसमें जानवरी की चमड़ी का प्रयोग किया गया है.

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए  जया ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन मैं ये भी कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो.”

जया ने कहा कि आप कहीं जाते हैं कोई चीज पंसद आती है तो आप खरीदते हैं. उन्हें केवल इस लिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि सनातनी हमेशा ट्रोलर्स के टारगेट पर रहे हैं

जया किशोरी ने कहा -मैने कभी नहीं कहा कि पैसा मत कमाओ, त्याग करो

जया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि सब मोह माया है,पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो.  आप कहीं जाते हैं कोई चीज पंसद आती है तो आप खरीदते हैं. उन्हें केवल इस लिए ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि सनातनी हमेशा ट्रोलर्स के टारगेट पर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news