मनोरंजन डेस्क : शाहरुखान की हिट फिल्म jawan अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो गयी है जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जवान मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने भी काफी धमाल मचाया. और दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फैंस ने इस फिल्म को रिलीज़ होने पर बहुत प्यार दिया है.
जवान के थिएटर कट की लम्बाई 165 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट. फिल्म का जो कट ओटीटी पर आया उसकी टाइमिंग 170 मिनट यानि 5 मिनट एक्स्ट्रा टाइमिंग है. शाहरुख़ खान के बर्थडे पर जवान फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी. इसमें फिल्म के थिएटर वर्शन के अलावा कुछ एक्स्ट्रा सीन्स भी थे. फैंस ने एक्स्ट्रा सीन्स के लिए फिल्म को दोबारा देखा लेकिन फिल्म में कुछ सीन्स एक्स्ट्रा नहीं थे इसलिए फैंस को निराशा हुई. मेकर्स ने बस इस फिल्म के रिव्यु बढ़ाने के लिए झूठ बोला. दूसरी नाराज़गी की वजह यह है कि फिल्म के एक्सटेंडेड कट में भी नयनतारा के कोई नए सीन्स नहीं है.
jawan फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने पर फैंस हुए निराश
जवान के थिएटर कट की लम्बाई 165 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट. फिल्म का जो कट ओटीटी पर आया उसकी टाइमिंग 170 मिनट यानि 5 मिनट एक्स्ट्रा टाइमिंग. फैंस की सारी निराशा इन्हीं 5 मिनट को लेकर है. फैंस का कहना है कि इसमें कोई एक्स्ट्रा सीन्स या कुछ इंट्रेस्टिंग सीन्स नहीं जोड़े गए है. जवान की ओटीटी में जो 5 मिनट जोड़े गए, उसमे प्रियमणि के किरदार की बैकस्टोरी दिखाई गई है. आज़ाद और उसके गैंग की लड़कियों को अरेस्ट न कर पाने की वजह से संजय दत्त का मजाक उड़ाया जाता है. मतलब कुछ अलग या नया नहीं दिखाया गया है. कुछ फैंस ने कहा की सही है मेकर्स ने ये सीन्स फिल्म से हटा दिए, वरना कोई इस सीन्स में दिलचस्पी नहीं दिखाता.
जब जवान फिल्म रिलीज़ हुई थी तो लोगों को नयनतारा का स्क्रीन टाइम कम लगा जबकि वो मैन लीड थी. बताया गया कि नयनतारा के बहुत सारे सीन्स तो एडिट में कट गए, कम से कम वही एक्सटेंड कट में डाल देते. इसलिए नयनतारा के फैंस ज्यादा निराश हैं.