जमुई (रिपोर्टर मो.अंजुम आलम) बिहार के जमुई से एक हत्या Jamui Student Murder का मामला सामने आया है. टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह में बंधक बनाकर एक छात्र की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह पुलिस ने नारडीह स्थित सुनील शर्मा के घर से अर्धनग्न अवस्था में छात्र का शव बरामद किया गया. छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई थी. छात्र के हाथ पैर तोड़ दिए गए थे. छात्र के पूरे शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं.
मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ शुरु की है. इधर पुलिस के द्वारा छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. मृतक छात्र की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के महिसौड़ी निवासी रंजीत साह के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है.
Jamui Student Murder : हत्या कर आरोपी हुए फरार
मृतक छात्र के पिता रंजीत साव ने बताया कि उन्होंने सुनील शर्मा को डेढ़ लाख रुपया कर्ज के तौर पर दिया था. काफी दिनों से वह पैसा देने के लिए टालमटोल कर रहा था. उनका पुत्र रूपेश कुमार हमेशा सुबह उठकर मार्निंग वाक के लिए जाता था. गुरुवार की सुबह भी रूपेश को फोन कर पैसा लेने के लिए बुलाया गया और उसे बंधक बनाकर पीट- पीट का निमर्म हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी उन्हें सुनील शर्मा की पुत्री के द्वारा फोन कर दिया गया और कहा गया कि रुपेश के साथ मारपीट की जा रही है. उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जब तक वे लोग मौका-ए- वारदात पर पहुंचे, तबतक रूपेश की मौत हो चुकी थी और सभी लोग फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: राम भक्तों का कई सदियों का लंबा इंतज़ार खत्म, करीब-करीब बनकर तैयार हुआ…
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या ?
घटना के संबंध में प्रेम प्रसंग की भी बातें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रंजीत साव के पुत्र रूपेश कुमार और सुनील शर्मा की पुत्री दोनों एक साथ पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. काफी दिनों से दोनों के छुप-छुप कर मिलने की बातें भी सामने आ रही थीं.
प्रेम- प्रसंग में ही छात्र अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. दोनों के मिलने की जानकारी छात्र के परिवार वालों को हो गई और दोनों को रंगे हाथों पकड़कर अर्धनग्न अवस्था में छात्र को बंधक बना लिया और बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि छात्र के परिवार वाले प्रेम प्रसंग की बातों से इनकार कर रहे हैं. पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. प्रेम प्रसंग और पैसा की लेनदेन मामले की भी तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है.