सवांददाता मो.अंजुम आलम, जमुई: Jamui जिले का मामला सामने आया है जो झाझा थाना क्षेत्र के रजला गांव का है. जहा गुरुवार की रात आपसी विवाद को लेकर दबंग पड़ोसियों ने लोहे की रॉड और तेज धार हथियार से मार कर तीन लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया. उसके बाद घटना की जानकारी झाझा थाना की पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनो घायलों को अस्पताल झाझा में भर्ती कराया गया. जहां से एक घायल को परिजन के द्वारा इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल लाया गया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. रेफर हुए घायल की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के राजला गांव निवासी मनोज ठाकुर के रूप में हुई है, जबकि उसके भाई गणेश ठाकुर और भाभी लक्ष्मी देवी का इलाज झाझा में ही चल रहा है.
Jamui क्या है पूरा मामला?
परिजन ने बताया कि मनोज ठाकुर दुकान से अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही वे अपने घर के पास पहुंचे इसी दौरान उनके पड़ोसी रामू अपने छत से पेशाब कर रहा था. जिस वजह से पेशाब मनोज ठाकुर पर गिरा. जिसको लेकर मनोज ठाकुर को लगा कि किसी ने उस पर पानी फेंका है. जब मनोज ठाकुर ने पूछा तो रामू के द्वारा पेशाब करने की बात कही गई. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद सरपंच रतन वर्णवाल को भी मनोज ठाकुर के द्वारा बुलाया गया. तभी सरपंच के सामने गोपाल ठाकुर, रामू ठाकुर, बजरंगी ठाकुर , पवन ठाकुर, अविनाश कुमार ,नागेश्वर ठाकुर, विवेक ठाकुर , रिंकू देवी ,फुलमन्ति देवी, सुनीता देवी सहित अन्य लोगों के द्वारा लोहे की रॉड, तेज धार हथियार व लाठी- डंडे लेकर अचानक हमला कर दिया. जिससे तीन लोग घायल हो गए. जिसमें मनोज ठाकुर का दोनों हाथ टूट गया,सिर में भी गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि दो अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी देखें :बिहार में रेलवे लाइन परियोजना की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी के ऊपर से दौड़ी ट्रेन , मची चीख-पुकार