संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई (Jamui): जमुई में आत्मसमर्पण करने वाले चार हार्डकोर नक्सलियों के परिवार के पुनर्वास योजना के तहत ढाई-ढाई लाख यानी कुल दस लाख रुपए की राशि का चेक जिलाधिकारी राकेश कुमार, एसपी डॉ शौर्य सुमन और सीआरपीएफ कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया.
जमुई पुलिस की पहल से वर्ष 2020 में डॉक्टर सोरेन, वर्ष 2022 में तीन नक्सली नागेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा को आत्म समर्पण कराया गया था. जिसको लेकर विभाग के द्वारा मिलने वाली राशि की पहली किस्त में ढाई-ढाई लाख रुपए का चेक सभी के परिजनों को दिया गया. बाकी की राशि भी नियमानुसार दी जाएगी.
Jamui एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया
वही इस मामले को लेकर जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा नक्सल पुनर्वास योजना के तहत लगभग 23 लाख रुपए की एक मुश्त राशि मिलना है. जिसको लेकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिजन को फिलहाल ढाई-ढाई लाख रुपए का चेक दिया गया है. जेल से बाहर निकलने के बाद आईटीआई के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्टाइपेंड मंथली दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रोहतास: अवैध बालू से लदे दो ट्रक के साथ तीन लोग गिरफ्तार, 2…
अभी तीन साल का लॉकिंग पीरियड रहता है यानि जब से आत्मसमर्पण किया है. उस तारीख से तीन साल होने के बाद ही जो पैसा मिलता है. आगे एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने अपील किया कि सरकार के द्वारा मिलने वाले नक्सल पुनर्वास योजना का लाभ लें और सभी नक्सली मुख्य धारा से जुड़े.