Jamshedpur News: आदर्श आचार संहिता लगे होने की वजह से कैश की आवाजाही पर विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. इसी बीच जमशेदपुर के भुईयांडीह चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया.
Jamshedpur News डिस्ट्रीब्यूटर का है पैसा
मिली जानकारी के अनुसार ये कैश चंद्रमोहन शर्मा का बताया जा रहा है जो कोल्ड ड्रिंक्स के डिस्ट्रीब्यूटर है. उनका गोदाम मानगो में है और वो कैश लेकर अपने घर बारीडीह जा रहे थे. इन्हे बैंक में कैश जमा करना था लेकिन इन्होने बताया कि वो किसी कारणवश बैंक में कैश जमा नहीं कर पाये और पैसा लेकर घर जा रहे थे. इसी बीच चेकपोस्ट पर इनकी कार की पिछली सीट से कैश बरामद कर लिया गया.
चंद्रमोहन शर्मा ने कैश को लेकर कोई कागजात दिखा नहीं पाये. जांच टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इससे पहले रांची और रामगढ़ के बीच चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान 46 लाख रूपया कैश बरामद किया गया था जो गिरिडीह भेजा जा रहा था.