जेल में बंद बहूबली अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के दोनों बेटे लापता है. ख़बर थी की ऐजान अहमद और अबान अहमद को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में हिरासत में लिया है. लेकिन अब पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया है.
क्या है मामला?
दरअसल अहमद अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के सामने गुहार लगाई की धूमनगंज थाने की पुलिस उसके बेटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे जा रही है. शाइस्ता का कहना था कि उनके बेटों को पुलिस ने 24 फरवरी को उनके आवास से उठा लिया था और तब से उनका कोई पता नहीं है.
शाइस्ता की मांग थी कि सीजेएम पुलिस से रिपोर्ट मांगे की उनके बेटे कहा हैं?
धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट को क्या बताया
प्रयागराज के सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट के तलब करने पर धूमनगंज पुलिस हाजिर हुई और उसने जो रिपोर्ट पेश की, उसने सबको हैरान कर दिया. धूमनगंज पुलिस ने कोर्ट को बताया कि (अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के दो बेटे) ऐजान अहमद और अबान अहमद नाम वाला कोई भी व्यक्ति पुलिस की हिरासत में नहीं है. पुलिस का कहना है कि इस नाम वाले व्यक्ति पुलिस की सामान्य डायरी (जीडी) में भी दर्ज नहीं हैं और न ही उन्हें पुलिस हिरासत में रखा गया है.पुलिस ने कहा कि अतिक अहमद (Atiq Ahmad) के बेटों को लेकर उसके पास कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- PATNA : NMCH के डॉक्टर का अपहरण, गांधी सेतु से मिली कार, 24 घंटे बाद भी डॉक्टर का कोई सुराग नहीं