Thursday, November 21, 2024

Sukesh Chandrashekhar:जेल में ठग सुकेश की सेल में फिर पड़ी रेड, बरामद हुई ये बेशकीमती चीज़ें !

ठगी जालसाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों मंडोली जेल में बंद है. सुकेश चंद्रशेखर को वैसे कई मायनों में आज का आधा रोबिन हुड कहें तो गलत नहीं होगा बस फर्क इतना है कि ठग सुकेश लूटता तो अमीरों को था लेकिन तौहफे और खुशियां वो सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाओं में बांटा करता था . हाँ वो बात अलग है कि आज उन्ही महंगे तौहफों की वजह से जैकलीन और नोरा फ़तेही जैसी अभिनेत्रियां कोर्ट और पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है . इसी बीच सुकेश से जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है.जो इस वक्त पूरे देश में चर्चा की वजह बनी है.

तिहाड़ जेल से इसलिए किया था शिफ्ट

दरअसल ठग सुकेश इनदिनों मंडोली जेल में बंद है . कुछ वक्त पहले ही उसे तिहाड़ जेल से शिफ्ट किया गया था . वैसे तिहाड़ और सुकेश की कहानी ने अभी तक पूरे जेल प्रसाशन को हिला कर रखा है इसी बीच फिर एक बार सुकेश की जेल में आलीशान ज़िन्दगी को लेकर खुलासा हुआ. हाल ही में प्रशासन ने जेल में सुकेश चंद्रशेखर के सेल में छापेमारी की. इस दौरान उसके पास से जो सामान मिला उसकी कीमत जानकार आप दंग रह जायेंगे.

आइये बताते है कि छापेमारी में क्या क्या मिला है, लेकिन उससे पहले एक बार छापामारी का ये वीडियो देखिये

इस वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है की बैरक में सुकेश अकेला है, पुलिस आती है और सुकेश का सामान खंगालती है . जैसे ही पुलिस सामान उठाकर ले जाने लगती है सुकेश फूट फूट कर रोने लगाता है . सुकेश चंद्रशेखर मंडोली जेल में बंद है. सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ रेड की. इस दौरान सुकेश चंद्रशेखर हक्का बक्का नजर आ रहा है. रेड खत्म होने के बाद सुकेश दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट फूट कर रोने लगा.

लाखों का सामान बरामद

इस रेड में सुकेश की सेल से लाखों रूपए का सामान बरामद हुआ . वो समान क्या था सुनिए ….ठग सुकेश के कमरे से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई,चप्पल क कीमत केवल डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपये थी. दो जीन्स बरामद हुई, इनकी कीमत – 80 हजार रुपये बताई जा रही है. दरअसल चप्पल और जींस दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड की बताई जा रही है. जो चप्पल बरामद हुई वो Gucci की थी. सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने उद्योगपति की पत्नी को 200 करोड़ का चूना लगाया है, ऐसे में अगर वो इतनी महंगे ब्रांड के कपड़े और चप्पलें पहनता है तो कौन सी बड़ी बात है. जनाब जो व्यक्ति अपनी दोस्त जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही को करोड़ों की गाड़िया बतोर गिफ्त दे सकता है , उसके लिए 1.5 लाख की चप्पल कौन सी बड़ी बात है .

क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

वैसे याद्दाश दुरुस्त करने के लिए बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपए की ठगी और धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. लेकिन तिहाड़ जेल में सुकेश ने अधिकारियों को रिश्वत देकर अय्याशी का अड्डा बना लिया था. उससे तमाम एक्ट्रेस जेल में मिलने जाती थीं. और वहां उसका मनोरंजन करती थी .

सिर्फ इतना ही नहीं महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर ठगी ही नहीं की बल्कि उसने कई बॉलीवुड बालाओं से नए रिश्ते भी कायम किए. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल ही में सुकेश के खिलाफ 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें तमाम खुलासे किए गए थे.

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी. जांच के मुताबिक पता चला कि जेल के अंदर सारा जेल स्टाफ पूरी तरह बिका हुआ था. ऊपर से नीचे तक हरेक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़. चार्जशीट के मुताबिक सुकेश के पास जेल में पूरे साल मोबाइल फोन था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11. इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता था. उनसे पैसे ऐंठता था. साल भर में अकेले जेल में ही बंद एक बिजनेसमैन की पत्नी से उसने करीब 200 करोड़ रुपये वसूले थे. कई बार तो वो पैसा लेने के लिए जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी से भेज दिया करता था. जिससे किसी को शक भी नहीं होता था .
ईओडब्लू की जांच में ये पता चला कि पिंकी ईरानी ही वह कड़ी थी, जिसने सुकेश चंद्रशेखर की दोस्ती बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कराई. जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के अलावा भी कई नाम शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news