Thursday, October 17, 2024

करोड़ों के बंगले में शिफ्ट हुए Jagdeep Dhankhar ? 200 करोड़ रुपये में बना उप राष्ट्रपति का बंगला

Jagdeep Dhankhar भारत देश एक कमाल का देश है जहाँ हर चुनाव में सभी राजनेता वादा तो आम जनता के फायदे और बेहतर भविष्य का करते हैं लेकिन वो फायदा जनता तक पहुँचे ना पहुँचे लेकिन उन राजनेताओं तक जरूर पहुँचता है. जिस देश में आज 80 करोड़ परिवारों को हर महीने भर 5 किलों राशन से पेट भरना पड़ता है उसी देश में उपराष्ट्रपति के लिए सैकड़ों करोड़ की लागत से आलीशान बंगला बनाया जाता है. जी हाँ सही सुना आपने

200 करोड़ रुपये में बना उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का महल

दरअसल सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री के साथ-साथ उप राष्ट्रपति (Vice President) के लिए भी नया घर बनना था. घर बन चुका है. पूजा पाठ भी हो गई है और उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar अपने परिवार के साथ नए घर में शिफ्ट भी हो गए हैं. लेकिन क्या इस बारे में आपने सुना. क्योंकि ये काम सुमडी में किया गया जिससे कानो कान किसी को खबर ना हो. जी हाँ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए घर पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है. बंगले की खासियत बताएं तो बंगले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉन्फेरेंस फैसिलिटी और स्विमिंग पूल जैसी कई अत्यधुनिक सुविधाएं दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni joins INDIA alliance: दरभंगा, झंझारपुर और सुपौल/वैशाली सीट VIP को देने तैयार हुई आरजेडी-सूत्र

रिपोर्ट के मुताबिक, उप राष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन नए घर में पूजा कराई थी. इसके बाद ही मौलाना आजाद रोड वाले उप राष्ट्रपति भवन से शिफ्टिंग का प्रोसेस शुरू हुआ था. 4 होरिल को उप राष्ट्रपति चुपचाप नए घर में शिफ्ट हो गए. आपको बता दें कि इसे लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. राज्यसभा की वेबसाइट पर भी पुराना एड्र्स नज़र आ रहा है.

ऐसा क्यों आखिर क्यों ये बात आम जनता से छिपाई जा रहा है. जो केंद्र सरकार और कई मिडिया घराने दिल्ली के ही मुखयमंत्री के आवास में रेनोवेशन में 50 करोड़ की रकम खर्च होने पर दिन रात विलाप करते नहीं थकते थे. वहीं केंद्र सरकार के उपराष्ट्रपति को 200 करोड़ के बंगले में चुपचाप पहुंचा दिया जाता है और किसी को खबर तक नहीं होती.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉन्फेरेंस फैसिलिटी,पूल जैसी सुविधाएं मौजूद

मिली जानकारी के मुताबिक नया घर या ‘वी-पी एन्क्लेव’ नॉर्थ ब्लॉक और राष्ट्रपति भवन के पास 15 एकड़ की जमीन पर बना है.परिसर में उप राष्ट्रपति का घर और एक अलग सविचालय भवन शामिल है जिसमे उनका ऑफिस और एक कॉन्फ्रेंस रूम है. इसके अलावा एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स और स्विमिंग पूल भी है जिसे बाद में प्रोजेक्ट में जोड़ा गया है.

प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर करीब 300 करोड़ रुपये हो गई है

नवंबर 2021 में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ठेका 206.49 करोड़ रूपए में झारखंड की कमलादित्य कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया था. हालाँकि द इंडियंस एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर करीब 300 करोड़ रूपए हो गई है. जब आवास और शहरी मंत्रालय और CPWD के प्रवक्ताओं के प्रवक्ताओं से परियोजना की अंतिम लगत पर जवाब माँगा गया तो कोई जवाब नहीं मिला.

‘वी-पी एन्क्लेव’ राष्ट्रपति भवन के पास 15 एकड़ की जमीन पर बना है

बता दें कि, वी-पी एन्क्लेव के अलावा सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन, कर्तव्य पथ, सामान्य केंद्रीय सविचालय, केंद्रीय सम्मेलन केंद्र, नया वाणिज्य भवन, प्रधानमंत्री के लिए नया निवेश और कार्यालय और IGNCA के लिए नई फैसिलिटी बनाई जानी है. पूरे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर लगभग 20,000 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं. बताइए जो नेता चुनाव तो आम जनता को पक्का मकान बेहतर ज़िन्दगी का ख्वाब दिखाकर जीतते हैं लेकिन चुनाव में जीतने के बाद जनता तो झुग्गियों में ही है लेकिन नेता गण करोड़ों के बंगलो में शिफ्ट हो जाते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news