Friday, November 22, 2024

Jagdeep Dhankhar का धमाकेदार बयान,’इस सदी के युगपुरुष हैं पीएम मोदी’

Jagdeep Dhankhar:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है.उन्होंने जैन गुरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं. बीती सदी के महापुरुष महात्मा गांधी थे. इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की.

Jagdeep Dhankhar ने की दोनों की तुलना

जगदीप धनखड़ के महापुरुष महात्मा गांधी थे. इस सदी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं के बयान के बाद उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया.जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे. उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं.उन्होंने आगे कहा इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें और इस देश के उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही हैं. जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग एक अलग मुद्रा में आ जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए.

धनखड़ के बयान को बताया शर्मनाक

कांग्रेस नेता मकिंघम टैगोर नेजगदीश धनखड़ के इस बयान की आलोचना की.उन्होंने आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया. उन्होंने धनखड़ को कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है. हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार चुके हैं.

दानिश अली ने भी की टिप्पणी

इस बीच महात्मा गांधी और मोदी पर धनखड़ की टिप्पणी पर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया एक्स पर आश्चर्य जताते हुए लिखा.मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री की पार्टी बीजेपी के एक सांसद को एक निश्चित समुदाय को गाली देने की आजादी देकर कौन से नये युग की शुरुआत हुई है. उनका ये इशारा बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी की तरफ था जिन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक बयान दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news