Thursday, February 6, 2025

Happy Birthday : कभी जॉब के लिए भटकते थे Jackie Shroff, स्ट्रगल से पाया ऊंचा मुकाम, जैकी दादा की मोटिवेशनल स्टोरी

Jackie Shroff Birthday: शानदार फिल्में देने वाले और बॉलीवुड के सितारे Jackie Shroff आज अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस के बीच ‘जग्गू दादा’ के नाम से फेमस है. उनके एक्टर बनने की कहानी भले ही दिलचस्प हो सकती है लेकिन जिंदगी के ​स्ट्रगल की कहानी काफी मोटिवेट करने वाली है.

Jackie Shroff
Jackie Shroff

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री पर 4 दशक से राज कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म ‘हीरो’ थी, जिसे सुभाष घई ने निर्देशित किया था. यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकी के साथ मीनाक्षी शेषाद्री नजर आई थीं, जो उस दौर की सबसे बेहतरीन हीरोइन थीं.

पहली फिल्म ‘हीरो’ से ही छा गए थे Jackie Shroff

16 दिसंबर 1983 में रीलीज हुई फिल्म हीरो ने जैकी श्रॉफ की किस्तम बदल दी. फिल्म के साथ ही जैकी श्रॉफ  बॉलीवुड में छा गए थे. इस फिल्म के बाद उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी कभी नौकरी के लिए दर-दर भटकते थे.

एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था. लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया और इस बेहतरीन मुकाम तक पहुंचा दिया. आज एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचा चुके जैकी श्रॉफ कभी जर्नलिस्ट बनना चाहते थे. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था. एक बार उन्होंने बताया था कि जवानी के दिनों में वह काफी दिनों तक बेरोजगार रहे थे.

ये भी पढ़ें: किसके हाथों होगा Noida Film City का निर्माण? अक्षय कुमार से लेकर बोनी कपूर भी हुए शामिल

कम पढ़े-लिखे होने के कारण नहीं मिली थी जॉब

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह होटल ताज में जॉब के लिए गए थे. लेकिन डिग्री न होने की वजह से उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए एयर इंडिया में ट्राई किया. लेकिन कम पढ़े-लिखे होने के कारण वहां भी काम के लिए कुछ खास बात नहीं बन पाई. ऐसे ही एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे और एक शख्स उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? उस वक्त जैकी के पास काम और पैसा दोनों की कमी थी इलसिए उन्होंने हां कह दिया.

आज 212 करोड़ रुपये के मालिक हैं Jackie Shroff

बता दें कि कभी नौकरी के लिए दर-दर ठोकरने खाने वाले जैकी आज 212 करोड़ रुपये के मालिका हैं. आज जैकी के पास कई लग्जरी कारें हैं. उनके पास BMW एम5, बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटी, टॉयटो इनोवा, जगुआर एसएस100, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से लेकर कई अन्य कारें भी हैं. इसके अलावा करोड़ों का एक शानदार 8-BHK अपार्टमेंट भी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news