आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने एक गाना रीलीज किया है जिसे आईटीबीपी के ही जवान अर्जुन खेरियाल ने गाया है.आईटीबीपी 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भर मे सीमाओं राष्ट्रध्वज फहरा रहा हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने एक गाना रीलीज किया है जिसे आईटीबीपी के ही जवान अर्जुन खेरियाल ने गाया है.@ITBP_official pic.twitter.com/BPKb002G7I
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 13, 2022