आजादी के अमृत महोत्सव के मौके हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) ने शनिवार को उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के परिसर में तिरंगा फहराया. ITBP के जवानों के साथ वहां आये श्रद्धालुओं ने भी ढ़ोल नागाड़े के साथ भारत माता की जय का घोष किया.मंदिर प्रांगण में तिरंगे से साथ विहंगम दृश्य दिखाी दिया. एक सैंकड़ों लोगों ने जयघोष किया.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP) ने आज उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के परिसर में तिरंगा फहराया. ITBP के जवानों के साथ वहां आये श्रद्धालुओं ने भी ढ़ोल नागाड़े के साथ भारत माता की जय का घोष किया. @ITBP_official pic.twitter.com/JywAxwUv2V
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 13, 2022