Monday, December 23, 2024

JDU एमएलसी राधाचरण सेठ के ठिकानों पर IT का छापा, पटना से लेकर आरा तक चल रही रेड

पटना: बिहार में आयकर विभाग की छापेमारी ज़ोरो पर है. ताज़ा मामला जुड़ा है JDU एमएलसी राधाचरण सेठ से जिनके ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की है. छापेमारी में उनका पटना और आरा में मौजूद ठिकानों शामिल है. सूत्रों के मुताबिक JDU एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके करीबी सहयोगी के परिसरों पर एक केंद्रीय एजेंसी की ओर से छापा मारा जा रहा है. आयकर की टीम ने मंगलवार सुबह सुबह उनके ठिकानों पर छापेमारी की है.

 कहां कहां हुई छापामारी

राधामोहन के ठिकानों के साथ ही उनके करीबियों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. इसमें बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में मौजूद ब्रॉडसन के एमडी डॉ अशोक प्रसाद के घर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. ब्रॉडसन का बालू कारोबार रहा है. वहन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी और भाजपा नेता जीवन कुमार के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग का छापामारी जारी है. इन सभी छापेमारियों को एक ही छापा से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं पटना के पटेल नगर रोड नंबर 8 में आईटी का रेड हुआ है.

राधाचरण सेठ दूसरी बार एमएलसी का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वे पहली बार वर्ष 2015 में जीते थे. तब उन्होंने आरा-बक्सर सीट से आरजेडी का टिकट लेकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने भोजपुर-रोहतास के बाहुबली विधायक माने जानेवाले सुनील पाण्डेय के भाई हुलास पाण्डेय को हराकर राधाचरण सेठ ने सियासत में एंट्री मारी थी. फिर दूसरी बार राधाचरण ने जदयू एमएलसी के रूप में जीत हासिल की.

कैसे बदली थी राधाचरण सेठ की किस्मत

आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार से बिहार विधान परिषद पहुंचने वाले राधाचरण सेठ एक दौर में आरा रेलवे स्टेशन पर मिठाई की दुकान चलाते थे. राधाचरण की पढ़ाई-लिखाई कुछ खास नहीं थी और वे सिर्फ रुपए ही पहचान पाते थे . लेकिन मिठाई दुकान चलाते-चलाते राधाचरण सेठ की किस्मत बदली. पहले वे मिठाई दुकानदार से होटल के मालिक हो गए. फिर धीरे धीरे जमीन और रियल एस्टेट के बिजनेस में उतर गए. राधाचरण सेठ ने उसके बाद बालू के कारोबार में हाथ बढ़ाया और जोरदार सफलता पाई. इन सबके बीच राजनीति और बालू ठेके के कारोबार में राधाचरण की संपत्ति भी जोरदार तरीके से बढने की बातें कही जा रही है. इसी कारण अब आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news